Type Here to Get Search Results !

दिशा कमेटी के प्रस्ताव के बाद नागौर जिला परिषद के तत्कालीन सीईओ जवाहर चौधरी के विरुद्ध एसीबी में मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा प्रशासन ने*

*दिशा कमेटी के प्रस्ताव के बाद नागौर जिला परिषद के तत्कालीन सीईओ जवाहर चौधरी के विरुद्ध एसीबी में मुकदमा दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा प्रशासन ने*

disha meeting

(शनिवार देर रात तक चली दिशा बैठक में विकास व जनहित से जुड़े कई मुद्दो पर चर्चा हुई )
*नागौर*  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में  नागौर जिला परिषद सभागार में जिला विकास समनव्य एवम निगरानी समिति की बैठक में
शनिवार देर रात तक बैठक चली,रात को 12 बजे तक सांसद बेनीवाल ने विभागवार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की ! जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा खुद का तबादला होने के बाद भी तीन दिनों तक 100 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति मनेरगा योजना में जारी कर देने से जुड़े मामले में सांसद ने विगत बैठकों में विस्तृत चर्चा की और राज्य स्तर भी जांच के प्रस्ताव भिजवाए वहीं गत बैठक की अनुपालना में जिला कलक्टर नागौर द्वारा दिशा कमेटी के अध्यक्ष व समिति के निर्णय की अनुपालना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जवाहर चौधरी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने का पत्र भेजा ,सांसद ने कहा भ्रष्टाचार किसी भी रूप में जिले में स्वीकार्य नहीं होगा !
*राष्ट्रीय राजमार्ग और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को लगाई फटकार*
disha meeting

सांसद ने जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिजो के अधूरे कार्यों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता व विगत बैठक में जिले की कई सड़कों की जांच के बिंदुओ की प्रभावी अनुपालना नही होने पर गहरी नाराजगी जताई  वहीं खींवसर में विद्युत से जुड़े कार्यों में घटिया सामग्री प्रयुक्त करने व अनियमितता के मामले में भी मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए !
*इन मुद्दो पर भी हुई चर्चा* सांसद ने जिला मुख्यालय से रोडवेज सेवा से वंचित बड़े कस्बों को रोडवेज सेवा से जोड़ने, शहीद सैनिकों के परिजनों के लंबित परिलाभो को शीघ्रता से दिलवाने,फसल बीमा क्लेम का किसानो को शीघ्रता से भुगतान करवाने के निर्देश दिए !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad