आरोपी चिकित्सक योगेंद्रसिंह नेगी गिरफ्तार
जे.एल.एन. हॉस्पिटल परिसर में चिकित्सक द्वारा शराब पीकर अपनी कार से वृद्ध को कुचल कर मृत्यु कारित करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही । आरोपी चिकित्सक योगेंद्रसिंह नेगी गिरफ्तार।
> वारदात में प्रयुक्त कार होंडा सिटी को किया जब्त । दिनांक 05 जनवरी2023 को प्रातः जे.एल.एन. हॉस्पिटल नागौर परिसर में राजकीय चिकित्सक द्वारा शराब पीकर होस्पीटल के गेट पर खड़े लोगों को अपनी कार से टक्कर मारी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई तथा दो अन्य महिलायें घायल हुई।
राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र खण्डेलवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली नागौर मय टीम द्वारा जे.एल.एन. हॉस्पिटल नागौर परिसर में चिकित्सक द्वारा शराब पीकर वाहन से वृद्ध को कुचल कर मौत के घाट उतारने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चिकित्सक योगेन्द्रसिंह नेगी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सीटी कार को भी किया गया जब्त ।
प्रार्थी हनुमानराम पुत्र जोगाराम जाति मेघवाल उम्र 57 साल निवासी रोल मेघवालों का मौहल्ला थाना रोल नागौर ने मुर्दाघर जे.एल.एन. अस्पताल नागौर पर एक लिखित रिपोर्ट पेश करी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह करीब 10-11 बजे के लगभग मेरा भाई भंवरलाल पुत्र जोगाराम उम्र 59 वर्ष निवासी रोल हाल चेनार वाले व नाजिया बानों पुत्री सलाउदीन मुसलमान निवासी रुण व रहीसा बानों पत्नी अब्दुल अजीत मुसलमान निवासी दिल्ली दरवाजा के अन्दर नागौर व देबुराम पुत्र धन्नाराम मेघवाल निवासी कोडिया खाटु वाले ये सभी लोग अस्पताल गेट के बाहर खडे थे, तब RJ-07 CD5020 के ड्राईवर डॉ. वाई.एस. नेगी ने अपनी कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर खड़े लोगों के जोरदार टक्कर मारी जिससे सभी के गम्भीर चोटें आई व मेरे भाई भंवरलाल की मौके पर मृत्यु हो गई तथा बाकी सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये । रिपोर्ट एससी/एसटी एक्ट में दर्ज करी। विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी नागौर व
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे आरोपी डॉक्टर योगेन्द्र सिंह नेगी पुत्र गोपालसिंह नेगी उम्र 59 साल निवासी पशु हॉस्पिटल के पीछे नागौर, चिकित्सक राजकीय जे.एल.एन. में कार्यरत को गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सीटी कार को जब्त किया गया।
राजेन्द्र खण्डेलवाल थानाधिकारी कोतवाली नागौर व सुखराम उप निरीक्षक थाना कोतवाली नागौर गजेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण, लहरीलाल,रामनारायण,
का योगदान रहा है।