Type Here to Get Search Results !

ट्रैक शूट पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले

 ट्रैक शूट पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले
भामाशाह ने प्रदान किए 300 खिलाड़ी गणवेश
अच्छी तैयारी करके परिवार, देश का नाम रोशन करें- पीयूष  समारिया

trek sut

नागौर, 17 जनवरी। जिला मुख्यालय पर भामाशाहों के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को ट्रैक शूट( खिलाड़ी गणवेश ) प्रदान किए गए। टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़ व भामाशाह सौरभ व्यास नावां, विनोद अग्रवाल नावां व प्रदीप शाह अतिथि के  रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने में शिक्षक, अभिभावक के साथ-साथ भामाशाहों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।  बालकों को परीक्षा की दृष्टि से गंभीरता से अच्छी तैयारी करनी चाहिए तथा शारीरिक, मानसिक विकास करके परिवार, जिले व देश का नाम रोशन करें।
इस कार्यक्रम के प्रेरक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल  खटनावलिया ने अपने  संबोधन में कहा कि समाज के अनेक घुमंतु परिवार आज भी शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित है। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार अभियान उजास के माध्यम से ऐसे परिवारों के अनेक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया है तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सहयोग तथा भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग से पाठ्य सामग्री आदि प्रदान की गई। नागौर जिले की बालिकाओं को खेल व शारीरिक दृष्टि से सशक्त करने के लिए खिलाड़ी गणवेश( ट्रैक सूट)  भेंट किए जा रहे हैं। इस दृष्टि से पूरे जिले में अब तक 700 ट्रैक सूट राजकीय विद्यालय की बालिकाओं को प्रदान किए गए हैं तथा इस कार्यक्रम में 12 स्कूलों की 25-25 बालिकाओं को कुल 300 ट्रैक सूट प्रदान किए गए तथा शेष 12 स्कूलों की बालिकाओं को भी ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बालिकाओं से खेल के क्षेत्र में भी रुचि लेकर इस क्षेत्र में भी नाम रोशन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में भामाशाह सौरभ व्यास द्वारा बालिकाओं से पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करते हुए देश व राज्य का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया तथा मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़ ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि प्रस्तावना रखते हुए भामाशाह के निमित्त स्वागत भाषण दिया जबकि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा ने आभार ज्ञापित किया।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने किया।  इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता बागड़ी, भवानी सिंह राठौड़, राम कैलाश केरापा, मानमल सारस्वत, शारीरिक शिक्षिका शारदा बिश्नोई, अंकित शर्मा, फरजाना बानो सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad