Type Here to Get Search Results !

 *राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मे भाग लेने हेतु नागौर ब्लॉक का दल रवाना*

 *राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मे भाग लेने हेतु नागौर ब्लॉक का दल रवाना*

jamburiनागौर, 2 जनवरी
राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने वाले नागौर ब्लॉक के स्काउट गाइड का दल जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर से आज रवाना हुआ।दल को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया व समाजसेवी कृपाराम देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व आयोजित स्वागत समारोह मे अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के स्काउट गाइड को सभी प्रकार कि गतिविधियों में सक्रियता पूर्ण भाग लेने हेतु प्रेरित करते  हुए अपनी शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि सेवा और संस्कार व समर्पण भाव से कार्य करने कि सीख स्काउट गाइड के माध्यम से मिलती है उन्होंने कहा कि सेवा के आयामों मे स्काउट गाइड सदैव आगे रहते है व अनुशासन के साथ कार्य करते है समाजसेवी कृपाराम  देवड़ा ने सभी स्काउट गाइड को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि स्काउट और गाइड  जंबूरी के लिए चयन होना बहुत सौभाग्य की बात है जहां पूरे भारत ही नहीं अन्य देशो के बच्चे भी आएंगे। उन्होंने कहा कि एक बच्चे को अपने छात्र जीवन मे सभी गतिविधियों में सक्रियता पूर्वक भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि के माध्यम से बालक बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक व अध्यात्मिक विकास होता है जंहा उसमे सेवा कि भावना का विकास कर उन्हें राष्ट्र और समाज का  अच्छा नागरिक बनाये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को संस्कार व अनुशासन कि शिक्षा लेने हेतु स्काउट गाइड बनना आवश्यक है सी ओ स्काउट एम अशफाक पंवार  ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नागौर जिले से 38 स्काउट ट्रूप व 16 गाइड कंपनी भाग  ले रहे है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय पायनीयरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता मे जिले का 71 फिट ऊँचा वाचिंग टावर लीडर ट्रेनर स्काउट शैलेश पलोड व सहायक लीडर ट्रेनर भंवर लाल हर्षवाल व देवा राम के द्वारा तैयार किया गया है इसी क्रम मे प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता मे राउमावि जोधयासी के स्काउट यूनिट लीडर दिनेश गोड़ के नेतृत्व मे 9 स्काउट व राजकीय बालिका उमावी परबतसर कि गाइड यूनिट लीडर शोभा शर्मा के नेतृत्व मे 9 गाइड का चयन हुवा है इसके अलावा कलर पार्टी मे रॉयल सैनिक स्कुल परबतसर के स्काउट यूनिट लीडर दीपक पांडे के नेतृत्व मे 5 स्काउट का चयन हुवा है iउन्होंने बताया कि जिले से जंबूरी मे जाने वाले सभी स्काउट्स व गाइडस के लिये कृपा राम देवड़ा व आइदान राम भाटी द्वारा 300-300 कुल 600 बेग स्मृति स्वरूप प्रदान किये है उन्होंने बताया कि जंबूरी को लेकर स्काउट गाइड में बहुत उत्साह और उमंग है लंबे समय से जिले के स्काउट गाइड स्काउट जंबूरी में आयोजित प्रतियोगिताओं की नियमित रूप से तैयारी कर रहे हैं। स्काउट्स गाइड को रवाना करने के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधियासी के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमावत,सेठ किशनलाल कांकरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर के प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा,कृपाराम भाटी डायरेक्टर अर्बन कॉपरेटिव बैंक, रामनिवास, भीमराज भाटी, नेमीचंद भाटी, नागौर स्काउट सचिव  राजेश देवड़ा, स्काउट यूनिट लीडर विमलेश देवड़ा,गाइड यूनिट लीडर सुमन बाला,गायत्री, स्काउट सहायक प्रकाश सिंह पटेल, रोवर राकेश, सुनील आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad