Type Here to Get Search Results !

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने किया रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

 

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर ने किया रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

रेल विद्युतीकरण कार्य

नागौर //
अब जल्द ही जोधपुर से बीकानेर के मध्य वाया नागौर होकर सभी रेलगाड़ियां विद्युतीकरण से चलेगी।  इलेक्ट्रिक इंजन से बीकानेर से नागौर रेलवे स्टेशन तक ट्रायल किया गया। इस दौरान 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से बिजली से संचालित रेल इंजन को इस रूट पर दौड़ाया गया, ये परीक्षण पूर्णतया सफल रहा। गौरतलब है कि रेलवे जोधपुर से बीकानेर के मध्य इलेक्ट्रिक से रेले चलाने जा रहा है और पिछले कई महीनों इस रेलवे ट्रेक कर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा था जो अब समाप्ति की ओर है। सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य  इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेश मोहन ने बीकानेर रेलवे स्टेशन से नागौर रेलवे के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन को चलाकर इसका परीक्षण किया जो सफल रहा। इस पर रेल अधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी जताई। अब जल्द ही इस रेलवे ट्रेक पर बिजली संचालित इलेक्ट्रिक ट्रेने दौड़ेगी। जिसकी स्पीड़ भी 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। अब नागौर से बीकानेर या नागौर से जोधपुर पहुंचाने में रेलवे का समय भी कम लगेगा। इससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।


सोमवार को नागौर स्टेशन से बीकानेर खंड का 116 रूट किलोमीटर एवं 137 ट्रैक किलोमीटर का रेल विधुतीकरण कार्य पूर्ण होने पर प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेश मोहन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात इलेक्ट्रिक इंजन से स्पीड ट्रायल बीकानेर स्टेशन से नागौर स्टेशन तक सेक्सनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया गया, जो सफल साबित हुआ है। इस दौरान राजेश मोहन ने नागौर स्टेशन से बीकानेर स्टेशन के मध्य स्थित एल सी गेट नं 39 एवं एल सी गेट नं 16, चीलो स्टेशन पर पावर सब स्टेशन, बदवासी स्टेशन पर ट्रेक्शन सब स्टेशन, अलाय रेलवे स्टेशन, नोखा रेलवे स्टेशन, देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही कर्व नंबर – 14 का एवं 33 केवी लाइन का ट्रेक क्रोसिंग एवं 220 केवी लाइन का ट्रेक क्रोसिंग निरीक्षण किया। साथ ही अलाय स्टेशन पर एफओबी एवं देशनोक स्टेशन के आगे आरओबी का निरीक्षण किया।


रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि निरीक्षण में प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन के साथ मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विद्युतीकरण जयपुर पी एल मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर मनोज गर्ग, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी, उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर (सीएसपी) ओपी मीना, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर नागौर-बीकानेर प्रोजेक्ट इंचार्ज अभिषेक मीना, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) एल डी गौतम, अधिशासी अभियंता गजराज जैन, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर विक्रम सिंह शेखावत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad