कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम
नेहरू युवा केंद्र नागौर के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी सुरमई शर्मा के दिशा निर्देशानुसार खींवसर तहसील के गुडा भगवानदास ग्राम पंचायत मे कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खींवसर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि केंद्र द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषकर महिलाओं में कौशल का विकास कर उसे स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना इसका प्रोग्राम गुडा भगवानदास में
श्री भोपाल दादोसा युवा मंडल
के नेतृत्व में दीक्षा शर्मा के साथ 25 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं को आइब्रो का कौशल सिखाया गया और साथ में वैक्सिंग भी महिलाओं को सिखाया गया।
कौशल भारत के अंतर्गत लाखों महिला को जीवन में सकारात्मक बदलाव आये हैं वर्तमान सरकार ने गरीब व अकुशल युवातियो प्रशिक्षित कर बेरोजगारी के स्तर को कम करने का लक्ष्य रखा है।
इस मिशन का उद्देश्य जरुरी ट्रेनिंग के माध्यम से महिला में आत्मविश्वास को जगाना है जिससे की उनके उत्पादकता में वृद्धि हो सके। इस योजना के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के साथ साथ शिक्षण संस्थाएँ भी सम्मलित होकर कार्य करेंगी। स्किल डेवलपमेंट के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित है।
स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अपने अन्दर कुशलताओं का विकास करके अपने खुद के व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है।
स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि होती है।
एक महिला के स्किल डेवलपमेंट से उस महिला की आय के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में रेखा पारीक, बिंदु जोशी ,ज्योति शर्मा, सुषमा ,सुनीता ,मंजू जोशी, आरती शर्मा, सुरभि पंचारिया आदि महिलाएं उपस्थित रही।