ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
भारत सरकार के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन आज गांव फिड़ौद मुंडवा में आयोजन किया गया। गांव ढाणी युवा मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशन में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें पुरुष वर्ग कबड्डी, वॉलीबॉल का आयोजन आज व महिला वर्ग कबड्डी व दौड़ व पुरुस्कार वितरण का आयोजन कल किया जाएगा। कार्यक्रम में
रैफरी और निर्णायक की भूमिका अमित, सुरेन्द्र फिड़ौदा, नीलकंठ चौधरी व्याख्यता, अरविंद ने निभाई। आज आयोजित पुरुष कबड्डी में फाइनल मैच फिड़ौद व मुंडवा की टीमों के बीच रहा जिसमे गांव फिड़ौद की टीम विजेता रही वहीं मुंडवा टीम उपविजेता रही। इसी के साथ वॉलीबॉल शूटिंग का फाइनल फिड़ौद व थिरोड़ के बीच हुआ जिसमें फिड़ौद गांव की टीम विजेता व थिरोड गांव की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेश सोनी व ग्राम सेवा सहकारी समिति फिड़ौद के उपाध्यक्ष श्री सुखराम फिड़ौदा रहे। सुरेश ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है।
वहीं उपाध्यक्ष सुखराम जी ने कहा किशारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। देश में आज खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि एक व्यक्ति के जीवन में खेल के वास्तविक लाभ और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में इसकी आवश्यकता को जानते हैं।इस मौके पर विद्यालय का अन्य स्टाफ
प्रेम प्रकाश ईनाणियां , विकास चौधरी,
दिनेश, विजेन्द्र, रामप्रकाश, शिवनारायण, रामेश्वर, दिनेश गर्वा, नारायण जाखड़
मौजूद रहे।