*किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की 134 वीं जयंती मनाई*
मानासर स्थित नाथूराम मिर्धा जाट हॉस्टल में
किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 134 वीं जयंती बड़े समारोह के साथ मनाई गई।इस अवसर पर छात्रावास अध्यक्ष मेहराम नंगवाड़िया ने बलदेव राम के जीवन के संघर्ष से प्रेरणा लेकर सफलता हासिल करने की बात कही।छात्रावास सचिव अर्जुनराम लोमरोड ने बल्देवराम मिरधाबको सामाजिक,शैक्षिक ओर राजनीतिक क्रांति के जनक,सामंती व्यवस्था के मुक्तिदाता महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान के किसानों को निशुल्क ज़मीन का मालिक बनाने वाले बताया।कुप्रथाओं का विरोध करने,नशे से दूर रहते हुए कड़ी मेहनत करके जीवन में सफलता हासिल करते हुए बदलाव की बात कही।इसी दौरान अपने संबोधन में मेहराम धोलिया ने समाज में फैले अंधविश्वासों को दूर करने और उनके विरोध की बात कही।समारोह के दौरान पवन काला,रामपाल धोलिया, बालवा सरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम सियाक ने भी संबोधित किया।इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें रामनिवास भाम्बू, सहदेव बाना,विजेश झिंझा,रामराज,दिनेश,राजेंद्र,कैलाश, महेंद्र,प्रेमसुख,तेजपाल,रणजीत,प्रकाश आदि ने भाग लिया जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः रामराज,विजेश झिंझा और दिनेश रहे। इस दौरान मंच संचालन महावीर मुंडेल ने किया।कार्यक्रम समाप्ति पर एसिस्टेंट वार्डन दिनेश खूड़खुडिया ने भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करके आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।हस्तीराम सारण,सोहन खिलैरी,महेंद्र नराधनियां,पूरबाराम गोदारा,अरविंद कड़वासरा,सुरेश भाकर,अनिल गोरचिया, दिनेश महिया,विजेश भाम्बू,रवि लामरोड़, महिपाल डूकिया,रामस्वरूप ठोलिया,कमल किशोर, देवेंद्र डूकिया,देवेंद्र गोदारा,महेंद्र रॉयल,अणदाराम मुंडेल,लक्ष्मण,दिनेश,राकेश,कैलाश भाकल,जगदीश, प्रकाश जाजड़ा,सुरेंद्र भाम्बू,हरेंद्र लोमरोड़,सोहन राव, मोटाराम फरडोदा,तिलोक,मुकेश,महेंद्र सहित सैंकड़ों छात्र उपस्थित रहे।