*राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मे वाचिंग टावर की टीम द्वारा टावर तैयार*
66 साल बाद राजस्थान की मेजबानी मे आयोजित 66 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का मुख्य आकर्षण नागौर जिले का वाचिंग टावर व जिला गेट बनाने हेतु जिले की पायनीयरिंग टीम द्वारा जंबूरी स्थल नींबली, रोहट मे तैयार कर लगाया गया है सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया की 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले की रोहट तहसील के निम्बीलीब्रह्मण गांव के रीको के मैदान पर यह स्काउट गाइड का महाकुम्भ 66 साल बाद राजस्थान मे भव्य रूप से आयोजित हो रहा है उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर पायनीयरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता मे नागौर जिले को वाचिंग टावर का प्रदर्शन करने हेतु यह दायित्व मिला है जिसको जिले की टीम ने तैयार कर जंबूरी स्थल पर खड़ा कर दिया गया है बांस और बलियो से यह टावर 71 फिट की ऊंचाई का यह टावर को बनाने मे नागौर जिले की दक्ष ट्रेनर टीम द्वारा तीन दिन मे इसे तैयार किया गया है
इसी के साथ जंबूरी ऐरीना ग्राउंड मे राजस्थान के सभी जिलों द्वारा स्वागत द्वार बनाई जायेंगे इस क्रम मे जिले का स्वागत गेट जंबूरी के मुख्य ऐरीना मे बनाया गया है
*टावर को इनके निर्देशन मे तैयार किया जा रहा है*
नागौर के टावर जिसकी ऊंचाई 71 फिट होगी उसे तैयार करने मे लीडर ट्रेनर स्काउट शैलेश कुमार पलोड, सहायक लीडर ट्रेनर भंवर लाल हर्षवाल,परबतसर के रोवर गोविन्द प्रजापत, अरमान साहरण, कार्तिक प्रजापत, सुमित चौधरी, राहुल वैष्णव, महेन्द्र बागड़ी,, सुख राम, नागौर के रोवर नगा राम, सुख राम व सुनील की टीम द्वारा इसे बनाया गया है यह टावर बांश और बलियो से तैयार किया गया है इसी प्रकार जिले का स्काउट स्किल अनुसार स्वागत गेट श्री राजेंद्र प्रसाद पारीक के नेतृत्व मे श्री भुगना राम व उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया है