Type Here to Get Search Results !

राजू, राहुल व रामभरोसे रहै मैन ऑफ द मैच

 राजू, राहुल व रामभरोसे रहै मैन ऑफ द मैच


नागौर 28 दिसंबर, जांगिड़ समाज नागौर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 6 का आज दूसरे दिन 3 लीग मैच हुवे।

पहला मैच
छात्रावास इलेवन, नागौर बनाम खेड़ा धणी क्लब इनाणा के बीच खेला गया
जिसमे खेड़ा धणी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए जवाबी पारी में छात्रावास इलेवन ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने कब्जे में लिया।
मैन ऑफ द मैच राहुल दायमा रहे



दूसरा मैच
खेड़ा धणी क्लब इनाणा बनाम  श्री बालाजी क्लब, खींवसर के बीच हुआ
जिसमें खेड़ा धणी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए जवाबी पारी में श्रीबालाजी क्लब ने 3 विकेट खोकर 98 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता।
मैन ऑफ दा मैच राजू रहे।

तीसरा मैच
श्री बालाजी क्लब, खींवसर बनाम छात्रावास इलेवन, नागौर के बीच हुआ। जिसमें श्रीबालाजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 133 रन बनाये जवाबी पारी में छात्रावास की टीम को 98 रनों के स्कोर पर धराशाही कर श्री बालाजी क्लब खींवसर ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई।
मैन ऑफ दा मैच रामभरोस रहे।



कल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 3 लीग मैच होंगे।

आज के मैच में अंग्रेजी कोमेन्टर प्रमोद जांगिड़, व देवीलाल जांगिड़ के साथ हिंदी कोमेन्टरी कानाराम कुलरिया ने की। अंपायर की भूमिका बृजसुन्दर शर्मा व विनोद आचार्य ने निभाई।

दर्शक दीर्घा में भगवांनप्रसाद बरड़वा, मुरलीधर हर्षवाल, राजेश कुलरिया, राजू कांगसिया, हनुमानप्रसाद बरड़वा, भंवरलाल कुलरिया, रामपाल, सुनील कांगसिया, सुभाष अठवासिया, रामधन सलून ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad