Type Here to Get Search Results !

पांचवे दिन दो सेमीफ़ाइनल मैच राजकीय स्टेडियम में खेले गए

 नागौर, में 31 दिसम्बर,को जांगिड़ समाज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 6 का आज पांचवा दिन था आज पांचवे दिन दो सेमीफ़ाइनल मैच राजकीय स्टेडियम में खेले गए

cricket




पहला सेमीफ़ाइनल
हर्ष एन्ड सलेउ क्लब बनाम जांगिड़ इलेवन कुचामन के बीच हुआ, जिसमे हर्ष एन्ड सलेउ क्लब पहले बल्लेबाजी कर 14.1 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गयी जवाबी पारी में खेलते हुवे जांगिड़ इलेवन कुचामन ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। लक्की जांगिड़ में ऑफ दा मैच रहे।

दूसरा सेमीफाइनल
जांगिड़ वॉरियर्स नागौर बनाम श्री बालाजी क्लब खींवसर के बीच हुआ, जिसमे श्री बालाजी क्लब खींवसर ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए जवाबी पारी में जांगिड़ वॉरियर्स, नागौर ने मात्र 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के साथ 100 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाते हुवे फाइनल में जगह बना ली। मेन ऑफ दा मैच वासु जांगिड़ रहे।
cricket



मीडिया प्रभारी अशोक कांगसिया ने बताया कि कल रविवार को फाइनल मुकाबला जांगिड़ इलेवन, कुचामन बनाम जांगिड़ वॉरियर्स, नागौर के बीच 20 - 20 ओवर का रहेगा।

आज के मैच में लाइव स्कोरिंग मनीष जांगिड़, ऑफलाइन स्कोरिंग महावीर दायमा, अंपायरिंग बृजसुन्दर शर्मा व विनोद आचार्य ने की। लाइव प्रसारण में राजू कांगसिया के साथ करणराज व मनीष सेन ने सहयोग किया। अंग्रेजी मे शानदार कमेंट्री प्रमोद जांगिड़ व हिंदी कमेंट्री सत्यनारायण बरड़वा ने की आयोजन समिति के सदस्यों के साथ साथ जंवरीलाल जांगिड़, जिलाध्यक्ष, मुरलीधर हर्षवाल, गोविंदकुलरिया, हनुमानप्रसाद बरड़वा, भगवानप्रसाद, देवानंद बरड़वा, देवीलाल कडलवा, कैलाश बरड़वा, अशोक बरड़वा,  राजेश कुलरिया, रामेश्वर अठवासिया, मोहनलाल कडलवा, हनुमान लेखरा, राकेश कुलरिया, रविन्द्र बरड़वा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad