नागौर, 29 दिसंबर, जांगिड़ समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 6 के आज तीसरे दिन तीन लीग मैच राजकीय खेल स्टेडियम नागौर में हुवे।
पहला मैच
हर्ष एंड सलेऊ क्रिकेट क्लब बनाम जेबीडी इंटीरियर क्लब खजवाना के बीच खेला गया जिसमें हर्ष क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में भगवान जांगिड़ के 35 बोल पर शानदार 85 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाबी पारी में जेबीडि इंटीरियर खजवाना के खिलाड़ियों को मात्र 96 रनों पर ऑल आउट कर हर्ष एंड सलेउ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 109 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच भगवान जांगिड़ रहेl
दूसरा मैच
जेबीडी इंटीरियर खजवाना बनाम श्रीराम क्रिकेट क्लब नागौर के मध्य हुआ जिसमें जेबीडी इंटीरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए जवाबी पारी में श्रीराम क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 114 रनों पर धराशाई हो गई और यह मैच जेबीडी इंटीरियर ने 7 रनों से अपने कब्जे में लिया मैन ऑफ द मैच संपत जांगिड़ रहे।
तीसरा मैच
हर्ष एंड सलेउ क्रिकेट क्लब बनाम श्रीराम क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें हर्ष क्रिकेट क्लब ने मात्र 4 विकेट खोकर फिर भगवान जांगिड़ के 38 बोल पर 91 रन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और अपनी प्रतिद्वंदी टीम श्रीराम क्रिकेट क्लब को सिर्फ 85 रन ही बनाने दिए हर्ष क्रिकेट क्लब ने ये मैच 97 रन से जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान निश्चित किया। भगवान जांगिड़ मैन ऑफ द मैच रहै।
मीडिया प्रभारी अशोक कांगसिया ने बताया कि आज के मैच में दर्शक दीर्घा में हनुमानप्रसाद बरड़वा, हनुमान लेखरा, राजेश कुलरिया, भगवांप्रसाद बरड़वा, रामधन सलून, मुरलीधर हर्षवाल, भागीरथप्रसाद बरड़वा, देवानंद बरड़वा, गनपत जांगिड़, अशोक बरड़वा, सत्यनारायण, अरुण, चेतन, दिनेश, आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।