जाजोलाई नाडी के पास स्थित सांसी बस्ती में वैष्णो माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
एवं प्रसादी का आयोजन किया
शहर मैं आकाशवाणी केंद्र के सामने जाजोलाई नाडी के पास स्थित सांसी बस्ती में समाज के लोगों एवं जन सहयोग द्वारा माता जी के मंदिर मैं वैष्णो माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रसादी का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी महंत देवकी सोहनलाल मालावत ने बताया कि यह माता की मूर्ति समाज के लोगों ने ही स्थानीय स्तर पर अपने हाथों से बनाकर भव्य मूर्त रूप दिया गया तथा समाज और जन सहयोग से आज भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ भक्ति संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।
देर रात्रि तक चले इस भक्ति संध्या कार्य8क्रम में पंजाब के कलाकारों ने गणपति वंदना तथा माता रानी के भजनों के साथ सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश रतावा कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए सनातन धर्म में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इससे समाज को सही दिशा मिलती है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने इस मौके पर कहा कि सनातन धर्म के सभी देवी देवताओं के हाथ में शस्त्र और शास्त्र है उनका अनुसरण करते हुए वर्तमान समय में हिंदुओं को भी अपने रक्षार्थ हेतु शस्त्र और शास्त्र धारण करना होगा उन्होंने कहा कि जागरण का मतलब होता है कि संपूर्ण समाज को हर समय जागृत रहना ताकि मंदिर, गौमाता, पर्यावरण, एवं सनातन संस्कृति की रक्षा की जा सके । इस मौके पर घुमंतू छात्रावास के अधीक्षक कपिल शर्मा पंजाब से आए प्रेमजीत कोर बाबा, अमनदीप कौर, पुष्पा अग्रवाल, लक्ष्य गर्ग, राजेंद्र सिंह गोपी, मनीष कुमार, रामुराम, मांगीलाल, किशोर, कानाराम मालावत, सहित सांसी समाज के अनेक बंधु माता बहने तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।