बासनी में निशुल्क दो दिवसीय कैम्प में कुल 672 रोगीयो का ईलाज व 61 रोगीयों को हिजामा द्वारा इलाज किया गया
निशुल्क शिविर निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में राज्य सरकार की SCSP/TSP
योजना के अन्तर्गत गरीब नवाज स्कूल दरगाह सालार पीर में फि दिवसीय दिनांक 5 व 6 दिसम्बर 2022 को आयोजित किया गया जिसका समापन आज शाम 5 बजे किया गया। इस निशुल्क शिविर में गठिया रोग, कमर दर्द, सियाटीका, चर्म रोग, दाद खाज-खुजली, बवासीर, नफासिकम, के मरीजों की संख्या अधिक थी। कैम्प में निशुल्क परामर्श के साथ-साथ, निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया साथ ही हिजामा - (कैपिंग थैरेपी) की गई।
निशुल्क दो दिवसीय कैम्प में कुल 672 रोगीयो का इलाज किया गया। 61 रोगीयों को हिजामा के द्वारा इलाज किया गया निशुल्क शिविर में शिविर प्रभारी डा. मोहम्मद असलम, डॉ .मोहम्मद इरफान, कम्पाउण्डर भवानी शंकर, नर्स नजमा, परिचारिका मुन्नी देवी ने अपनी सेवाएं दी
निशुल्क शिविर में भामाशाह हाजी कासीम, स्कूल के हेड मास्टर एवं स्टॉफ व जन प्रतिनिधियों नेअपना सहयोग दिया। निशुल्क शिविर में जनता को यूनानी पैथी के लिए जागरुक किया व इसके फ़ायदों की जानकारी दी गई।
जन प्रतिनिधियो द्वारा- कैम्प की सराहना की गई और उन्होंने ऐसे कैम्प राजस्थान सरकार द्वारा लगाये जाने पर आभार जताया। सरकार से ऐसे निशुल्क कैम्प राजस्थान सरकार द्वारा बार-बार आयोजित किये जाने का आग्रह किया।