तंबाकू मुक्त युवा पीढी बनाने में तम्बाकू विक्रेताओं की भूमिका पर बुधवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
तंबाकू मुक्त युवा पीढी बनाने में तम्बाकू विक्रेताओं की भूमिका पर बुधवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा एव्ं स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस द्वारा किया गया. कार्यशाला में नागौर के मुख्य तम्बाकू विक्रेताओं ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य चिकित्सा एव्ं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर ने बताया कि तम्बाकू के कठोर नियमो के बावजूद भी देश व राज्य में मौतों का सिलसिला जारी है सरकार इसके लिए कठोर कदम उठा रही हैं । उन्होंने बताया की अन्य राज्यो की तरह राजस्थान में भी तम्बाकू के लिए वेंडर लाइसेंस का प्रावधान लागू किया जाने की प्रक्रिया चल रही है इसमे वेंडर की राय महत्वपूर्ण है उनसे राय ली जा रही है उन्होने बताया की प्रत्येक वर्ष इसकी पिक्चर वार्नींग बदली जाती है जिसका धयान वेंडर नही रखते जिसका लाभ तम्बाकू कम्पनियो को मिलता है । जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के डीपीओ साकिर खान ने कोटपा एक्ट की सभी धाराओ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले की सभी प्रकार की तम्बाकू से सम्बंधित योजनाओ से अवगत करवाया । तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों तथा उनके उपचार के बारे में बताया साकिर खान ने बताया कि तम्बाकू को किसी भी समय छोड़ा जा सकता है इसके लिए उचित परामर्श व उपचार की आवस्यकता होती है।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल मीणा ने भी विचार व्यक्त किए. एसआरके पीएस के कार्यक्रम अधिकारी सोनीत कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.