*सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम आयोजित*
देश में स्वयंसेवा को बढ़ावा देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का इरादा किया है ताकि नेहरू युवा केन्द्र के व्यक्तिगत स्वयंसेवकों के रूप में नामांकन करके नेहरू युवा केन्द्र का हिस्सा बन सकें। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरशद खान,विनोद जांगिड़ ने बताया कि जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशन से इस कार्यक्रम के तहत ऐसे युवाओं को जोड़े जाने का प्रयास किया जाएगा जो संगीत,नृत्य,खेल,वाद -विवाद जैसे विभिन्न कलाओं और खेलों में असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं,उन्हें प्रेरित कर व्यक्तिगत स्वयंसेवकों के रूप में शामिल होने का अवसर दे रहा है ताकि उन्हें नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों और अन्य जगहों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान हो सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे युवाओं को जिले मे नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों में शामिल होकर जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना हैं। समय व स्तिथि परिवर्तनों और युवाओं की व्यस्त जीवन शैली की पृष्ठभूमि में व्यक्तिगत स्वयंसेवकों के रूप में नामांकन करने की योजना शुरू की ताकि इच्छुक प्रतिभाशाली युवाओं को दो गुना लाभ देने के लिए और उन्हें शामिल करने के लिए नेहरू युंवा केन्द्र संगठन एक मंच दे सके।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरशद खान,विनोद जांगिड़ ने इस कार्यक्रम में ग्राम दिनदारपूरा के युवा जगदीश,गौरव, महेंद्र,राकेश,सुनील,सोयल,मनोज,सूरज,परमेश्वर,राजूलाल,रंकित को स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा गया।