Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 विजेता राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड रताउ - क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन

rajivik


नागौर, 16 दिसम्बर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के तत्वाधान में शुक्रवार को लाडनूं क्लस्टर में विजेता राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड रताऊ क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन किया गया। इसमें 154 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 550 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान राजीविका द्वारा महिला समूह को क्रेडिट लाभान्वित करने हेतु फेडरेशन के उद्घाटन समारोह पर क्रेडिट कैम्प व समूह के खाते खोलने का कैम्प आयोजित किया गया तथा फेडरेशन के खाते सहित कैम्प के माध्यम से 25 समूह का खाता बैंको द्वारा खोला गया।  कार्यक्रम में  ACEO दलीप कुमार ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं को हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। लाडनूं विकास अधिकारी भंवरलाल, DDM नाबार्ड के मोहित चौधरी, LDM जीवन ज्योति द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व फेडरेशन का फीता काटकर की गई।  इस प्रकार सात दिवसीय प्रशिक्षण आज सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। जिसका समापन आम सभा आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी लाडनूं, जिला स्तरीय परियोजना अधिकारीयों के समक्ष हुआ।
rajivika



महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता हेतु प्रचार प्रसार किया। जिसे विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली मुख्य मार्ग से होती हुई सीवा बस स्टैंड, बैंक, सरकारी अस्पताल, कार्यालय होते हुए  व पंचायत के पास पुराने स्कूल पहुंची। राजीविका नागौर से जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार द्वारा  परियोजना की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad