विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
लायंस क्लब नागौर, रविन्द्र सिंह राकेश परिहार एवं जिला अन्धता निवारण समिति नागौर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय नागौर में आज संपन्न किया गया
क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस चिकित्सा शिविर में नागौर व आसपास के इलाकों के 422 मरीजों की आंखों की जांच डॉ. धर्मेंद्र डूडी , डॉ. देवेन्द्र शर्मा , डॉ. युनिता यादव व उनकी टीम द्वारा की गई जिसमें से 97 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन किये गये तथा शेष मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई
क्लब के सचिव लायन सुरेश पारीक व क्लब कोषाध्यक्ष लायन मुरली मनोहर पुरोहित ने बताया कि सभी चयनित मरीजों के आंखों के ऑपरेशन कीये गए मरीजो की आंखों की पट्टी खोलकर काले चश्मे दिए गए तथा उचित परामर्श देकर दवाइयां दी गई मरीजो के रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई
इस शिविर में क्लब के कोषाध्यक्ष मुरलीमनोहर पुरोहित, जोन चैयरमेन ईश्वर सोनी, मनोज कचोलिया, रमेश सोनी, व नर्सिंग स्टाफ भवानी शंकर शर्मा, रामेश्वर गोदारा, रवि अपूर्वा, रामेश्वर डिडेल, उमेश खत्री, खुशाली राम टाक, केसरसिंह, सचिन व नर्सिंग स्टूडेंट्स आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की