Type Here to Get Search Results !

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

 तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2022 को तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सुनील पंवार एसडीएम नागौर उपस्थित रहे |
 कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी सुरमयी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का स्वागत कर किया|
श्री मनीष शर्मा ने युवाओं को प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए उन्हें नेगेटिव चीजों को छोड़कर पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया| उन्होंने बताया कि नेता केवल राजनीति करने वाला नहीं होता है नेता नेतृत्व करने वाला होता है जो विभिन्न प्रकार के लोगों को साथ लेकर चलता है|

सुनील पवार एसडीएम नागौर मैं युवाओं को प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए बताया की आपने 3 दिन के इस प्रशिक्षण में जो भी योजना ऐसी की उसको इंप्लीमेंट करना है| उन्होंने अपना खाता चिरंजीवी योजना जैसी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया| उन्होंने बताया कि लीडरशिप की न्यू सबसे ज्यादा बोलने पर टिकी होती है आपकी सोच इस प्रकार की होनी चाहिए ताकि सभी साथी इसे स्वीकार करें युवक को सत्य निष्ठा और वस्तुनिष्ठ होना चाहिए यह दोनों चीजें हमें नैतिकता सिखाते हैं| साथ ही उन्होंने बताया किसी भी फील्ड में काम करें किसी का तो आईडिया नहीं लेना है अपना हुनर अपनाना है इसी के साथ ही उन्होंने युवाओं को बैग व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया|
श्रवण ने बताया की युवा दुनिया की ताकत है अगर ग्रामीण स्तर पर लोगों को नॉलेज नहीं है तो युवा उन्हें जागरूक करें| अपने आसपास के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें|
हेमंत ने स्वस्थ गांव के हमारे संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना हेतु अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने युवाओं को अपने आसपास के लोगों का पंजीकरण कराने में अधिक से अधिक सहभागिता देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक प्रियंका कच्छवाह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भूमिक, श्याम सुंदर, निवेदिता, सुशील आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad