Type Here to Get Search Results !

लोक अदालत में तेरह प्रकरणों का निस्तारण* 

 *लोक अदालत में तेरह प्रकरणों का राजीनामे से हुआ निस्तारण*

lok adalat

                              

 नागौर,16 दिसम्बर 2022 जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, नागौर में शुक्रवार को आयोजित उपभोक्ता महा लोक अदालत में तेरह प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पीठासीन सदस्य बलवीर खुडखुडिया ने बताया कि उपभोक्ता आयोग में शुक्रवार को आयोजित लोक अदालत में बिजली, पानी, बैंक, बीमा, नगरपरिषद समेत कुल 26 प्रकरण रखे गये। जिन पर पक्षकारों के बीच सहमति के प्रयास किये गये। इस दौरान तेरह प्रकरणों में सहमति बनाते हुए राजीनामे के जरिए निस्तारण किया गया। सदस्य चन्द्रकला व्यास ने बताया कि लोक अदालत में रीडर मधुसूदन पुरोहित, वरिष्ठ लिपिक कैलाशचंद्र पारीक, डीएमए हेमंतसिंह शेखावत, चित्रबहादुर भण्डारी, धर्मेंद्र सिंह राठौड आदि ने सहयोग किया। लोक अदालत में विद्युत निगम की ओर से नॉडल अधिकारी अधिशासी अभियंता (सतर्कता) ए.सी. मीना, अधिशासी अभियंता (प्रोजेक्ट) अर्जुनसिंह राठौड़, सहायक लेखाधिकारी राजेन्द्र सुथार, जेएलओ पंकज राड़़,  जलदाय विभाग की ओर से नॉडल अधिकारी सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा, एसबीआई के सहायक प्रबंधक अंकुश तेशवार, शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह, बैंक ऑफ बडौ़दा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक लक्ष्मणसिंह समेत अधिवक्ता शफीक खिलजी, रामकिशोर सोनी, राधेश्याम सांगवा, ओमप्रकाश फूलफगर, भगवानाराम सारस्वत, रमेशकुमार ढाका,  नजहत परवीन, शिवचन्द पारीक, कुंदनसिंह आचीणा, मधुर सिखवाल, अनिल गौड़, यशपाल चौधरी एवं अपर लोक अभियोजक घनश्याम मेहरा आदि ने प्रकरणों में राजीनामा करवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad