परशुराम क्रिकेट कप नागौर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच में पारीक हितकारीनी युवा प्रकोष्ठ जोधपुर की टीम विजेता व आदर्श डीफेन्स एकेडमी नागौर की टीम उप विजेता रही
परशुराम क्रिकेट कप नागौर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 दिसम्बर को नागौर क्रिकेट एकेडमी में हर्षाेल्लास से आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन कर्ता प्रतीक पारीक एवं राजु जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में केुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर फाइनल मैच की विधिवत शुरूआत की गई। फाइनल मैच में पारीक हितकारीनी युवा प्रकोष्ठ जोधपुर की टीम विजेता रही, आदर्श डीफेन्स एकेडमी नागौर की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को 50 हजार रूपए नगद एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए नगद साथ ही आकर्षक इनाम दिए गए। फाइनल मैच में चिड़ावा, झुंझूनु के नीरज शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेन ऑफ द सीरीज का इनाम योगेश शर्मा बाघसरा को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन योगेश शर्मा रहें। बेस्ट बोलर जयपुर के दीपक पारीक रहे। बेस्ट फील्डर का इनाम कुंजल क्रिकेट क्लब के संदीप शर्मा को दिया गया। निर्णायक की भूमिका बृजसुन्दर शर्मा, विनोद कुमार, नवरतन, हुकमीराम, अशोक पारीक रहे।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति रमाकान्त शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे समाज के युवा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। मुण्डवा नगरपालिका चौयरमेन सुभाष कन्दोई ने प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि समाज का इतना बड़ा क्रिकेट का आयोजन पहली बार देखने को मिला तथा समाज को संगठित रहने की अपिल की।
आयोजन के दौरान राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश पुरोहित जोधपुर, रामेश्वर पंचारिया सरपंच बैराथल, कन्हैयालाल दाधीच व्यवसायी, गिरिजेश नरेश तिवाड़ी वुमैन सेफ्टी भीलवाड़ा, राजस्थान ब्राहम्ण महासभा से आनन्द पुरोहित, एडवोकेट मधुर सिखवाल, डॉ. पल्लव शर्मा, मनोनीत पार्षद श्यामसुन्दर जोशी, हनुमन्त पारीक, कृपाराम शर्मा जोधपुर, बृजमोहन पारीक, मोहित जोशी, शिव कुमार गौड़, प्रवीण तिवाड़ी, उमेश पुरोहित अतिथियों सहित अनैक विप्र सदस्य उपस्थित थे।