जिलाध्यक्ष विनोद भाटी के नेतृत्व में निकलेगी आक्रोश रैली
दिनांक 09.12.2022 शुक्रवार को पूरे जिले के न्यायिक कर्मचारी जिला मुख्यालय नागौर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली का आयोजन करेंगे। न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भाटी ने बताया की जयपुर सुभाष मेहरा प्रकरण को लेकर कोई प्रभावी कार्यवाही नही होने से पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन सुनवाई नही होने से नागौर जिले के समस्त कर्मचारी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर रैली निकालेंगे और रैली के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
इस संबंध में आज उपखण्ड अधिकारी नागौर को रैली की सूचनार्थ ज्ञापन दिया गया। यह रैली दोपहर 12.30 बजे नागौर न्यायालय परिसर से शुरू होकर नकाश गेट, शिवबाड़ी होते हुवे गांधी चौक पहुंचेगी तथा वहां से पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। रैली में जिले के मेड़ता, डेगाना, परबतसर, कुचामन, मकराना, डीडवाना, जायल मुख्यालयों के सभी न्यायिक कर्मचारी शामिल होंगे। वहीं लगातार नागौर न्यायालय परिसर में चले आ रहे धरने में आज धरनास्थल पर विनोद भाटी, संजीव वर्मा, नितिन माथुर, अभिषेक माथुर, ओमप्रकाश पंवार, देवानंद गहलोत, फिरोज मुल्तानी, चंद्र शेखर, बजरंग सोढ़ा, दिनेश सैनी सहित सभी न्यायिक कर्मचारी शामिल रहे।