Type Here to Get Search Results !

संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा नागौर के तत्वावधान में छठे पाटोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ

 संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा नागौर के तत्वावधान में छठे पाटोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ

chthaptotsab

स्मारक व देव मंदिर लोकार्पण के वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक विधि-विधान से यज्ञ के साथ-साथ अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ हुआ जिस का समापन 2 दिसंबर को होगा।  इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु समाज बंधुओं की उपस्थिति में यज्ञ विधि विधान भी हुए।
 रामस्नेही संत व बालेश्वर धाम के महंत रामरतन महाराज के पावन सान्निध्य में यह यज्ञ विधि विधान हुआ।
 यज्ञ में संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामा देवी द्वारा यजमान के रूप में  समिधा प्रदान की  गई।
 इस अवसर पर
सुमेर शिक्षण संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कच्छावा, सहसचिव हरीश चंद्र देवड़ा, फल व सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रामकुमार भाटी, दीपक गहलोत, दौलत भाटी, रामकुमार सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी, जगदीश सोलंकी, मोहन सिंह भाटी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
 
chthaptotsab

3 दिसंबर को होगी शोभायात्रा
 संस्थान कार्यकारिणी के सदस्य पारसमल परिहार ने बताया कि 3, 4 व 5 दिसंबर को रामस्नेही संत व बड़ा रामद्वारा, सूरसागर जोधपुर के महंत परमहंस रामप्रसाद महाराज के श्री मुख से नानी बाई रो मायरो कथा के श्रवण का लाभ प्राप्त होगा। शनिवार 3 दिसंबर को ही संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज की जन्म स्थली बड़की बस्ती चेनार से 9 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी।  यह शोभायात्रा माली संस्थान नागौर, विजय वल्लभ चौराहा, डे चौराहा से होते हुए अमरपुरा स्थित कथा स्थल पर पहुंचेगी। माली संस्थान के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा तथा सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश टाक ने  सभी श्रद्धालुओं बंधुओं से इस शोभायात्रा में अधिकतम संख्या में पहुंचने का निवेदन किया।
 जोधपुर के अनेक भामाशाह होंगे भोजन प्रसाद के  पुण्य लाभार्थी
  संतों  के पावन सान्निध्य में होगा भामाशाहों का सम्मान सर्वोदय शिक्षण संस्थान देगा स्मृति चिह्न  व प्रशस्ति पत्र
 संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा नागौर के तत्वावधान में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित छठे पाटोत्सव में जोधपुर के अनेक भामाशाह भोजन प्रसादी व्यवस्था के पुण्य लाभार्थी बनेंगे।
इस पांच दिवसीय आयोजन के निमित्त जोधपुर के बालेसर सहित जैतारण, पाली  के अनेक भामाशाह को भोजन प्रसाद के लाभार्थी भामाशाह के रूप में अवसर प्रदान किया गया है।  इन सभी भामाशाहों को इन पांच दिवसीय आयोजन में भोजन व्यवस्था के भामाशाह के रूप में सम्मानित किया जाएगा।  संतों  के पावन सान्निध्य में सोमवार 5 दिसंबर को नरसी जी का मायरा कथा के समापन व शिखर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में यह भामाशाह सम्मानित होंगे। अमरपुरा संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर  व कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि इसमें बालेसर जोधपुर निवासी रेवंतराम सांखला, तिलाराम, पारसमल सांवल जी का बेरा, जगदीश, शेराराम सांखला, दुर्गाराम, कानाराम सांखला,  जैनाराम सांखला गुमानीयों का बेरा, माणकराम  सांखला धोकलजी का बेरा,  घासीराम स्वरूपानियों का बेरा, भोमाराम  हिरनियों की बावड़ी, जगदीश सोलंकी 51 मील धमनियों का बेरा, धूड़ाराम सांखला, भोमानी, चंदूराम गहलोत जैतारण ने भोजन व्यवस्था का पुण्य लाभ लिया है।
 इसी प्रकार लिखमीदास जी महाराज की समाधि के निमित्त अखंड ज्योति की व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में पिपलिया कला के निवासी ढगला राम बागड़ी, मांगीलाल सांखला, पुखराज बागड़ी, चेलाराम बागड़ी, प्रकाश सांखला,  मदन सांखला, ओमप्रकाश बागड़ी, मदनलाल बागड़ी, प्रकाश बागड़ी, देवाराम  तंवर व पुखराज तंवर द्वारा लाभ लिया गया है।
चाय कॉफी व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में भामाशाह  छोटमल सोलंकी, रामनिवास, अशोक, आनंद, आदित्य, आशीष, सोलंकी बड़की बस्ती चैनार तथा जगदीश सोलंकी, देवकिशन, हीरालाल, पन्नालाल, रामसिंह, जितेंद्र, नरेश, अभिषेक सोलंकी जेठ का बास चेनार  द्वारा व्यवस्था की जाएगी वहीं नाश्ते की व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में भामाशाह आगंतुक श्रद्धालुओं के निमित्त हीरालाल गहलोत रामपुरा मथानिया, हीरा मोती नमकीन बोरानाडा जोधपुर द्वारा व्यवस्था की जाएगी। रविवार 4 दिसंबर को माली (सैनी) समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न पुखराज चतरसिंह धन्नाराम सांखला सर्वोदय शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
 4 दिसंबर रविवार को अमरपुरा संस्थान के तत्वावधान में माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।  इस समारोह में अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।  साथ ही राजकीय सेवा में चयनित बंधु भी पुरस्कृत होंगे।  कार्यक्रम में  प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 प्रतिभाशाली बंधुओं को स्वर्ण पदक, 7 को रजत पदक व 7 को लघु रजत पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad