जन आक्रोश यात्रा का रथ नागौर शहर मण्डल के विभिन्न मौहल्लों और चौराहों पर घुमा
आज जन आक्रोश यात्रा मीडिया प्रभारी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा का रथ नागौर शहर मण्डल के विभिन्न मौहल्लों और चौराहों पर घुमा, लोगों से 8140200200 पर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए मिसकॉल करवाये, लोगों ने शिकायत पेटी में अपनी समस्याओं को लिखकर डाला, कार्यकर्ताओ ने आमजन की समस्याओं को सुना, नुक्कड़ सभाओं में मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ और डॉक्टर हापुराम चौधरी ने संबोधित करते हुवे बताया कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल किया है, किसानों के कर्ज माफी का झूठा वादा किया जो आजतक पूरा नहीं हुआ, प्रभारी माधवसिंह ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था डगमगाई हुई है, कोरोना में आमजन मर रहा था, लंपि में गौवंश मर रहा था और सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई थी, मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ ने कहा कि सबसे महंगा पेट्रोल पूरे देश मे राजस्थान में मिल रहा है, सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिल रही है,कानून का मखोल उड़ाया जा रहा है, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश नम्बर वन है, नित्य गैंगवार हो रहे हैं, साम्प्रदायिक दंगे हो रहे हैं, गहलोत स्वयं गृहमंत्री होकर भी कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं, आज जन आक्रोश यात्रा में प्रभारी डॉ माधवसिंह, संयोजक डॉ हापुराम चौधरी,कानसिंह पीपासर मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़, कालू राम बोराणा, मगनीराम साँखला,किशोर पारख, अविनाश बींजावत, भरत टाक, सुनील विश्नोई, प्रतीक पारीक, मनीष काला, बलवंत विश्नोई, सूरज नागौरा, नरेन्द्र सियोटा, विमल सामरिया, नवरत्न गहलोत,सीताराम नागौरा, कपिल चौधरी,विजय पंवार,प्रमोद सोनी,सुरेश चावला, विजेश गहलोत, रामसुख साँखला, पवन नागौरा, श्रवण लोहिया, चंचल जोधा, पवन सारस्वत,महिपाल इनानिया,मुरली सोनी
सहीत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बजरंग लाल शर्मा मीडिया प्रभारी जन आक्रोश यात्रा विधानसभा नागौर