Type Here to Get Search Results !

*स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड डेगाना - क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन*

 *स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड डेगाना - क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन*


डेगाना,6दिसंबर।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के तत्वाधान में डेगाना क्लस्टर में स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन किया गया। जिसमे 184 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 750 महिला ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान राजीविका द्वारा महिला समूह को क्रेडिट लाभान्वित करने के लिए फेडरेशन क्रेडिट कैम्प व समूह के खाते खोलने का कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसीआईसीआई,आरएमजीबी,इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक द्वारा 92 लाख का लोन वितरित किया गया तथा फेडरेशन के खाते सहित कैम्प के माध्यम से 23 समूह का खाता बैंको द्वारा खोला गया। 
rajibika

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व फेडरेशन का फीता काटकर की गई। अतिथियों द्वारा  महिलाओं का सम्बोधित किया गया व पांच फलदार वृक्ष परिसर मे लगाकर फेडरेशन की नींव रखी गई। सभी अतिथिओं ने बधाई देकर महिलाओं का हौसला अफजाई किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण आज सफलता पूर्वक समाप्त हुआ जिसका समापन आम सभा आयोजन कर किया गया। इस दौरान जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए एक रैली का भी आयोजन किया गया।
रैली मुख्य मार्ग से होती हुई स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बैंक सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय होते हुए  व  पंचायत समिति परिसर पहुंची। कार्यक्रम मे  महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजीविका नागौर से ज़िला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार द्वारा परियोजना की जानकारी दी गई।  ब्लॉक प्रभारी वर्षा साहू ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान सरपंच शिवलाल,एसडीएम पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी नानक राम, डीडीएम मोहित चौधरी, एलडीएम जीवन ज्योति सहित अन्य उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad