Type Here to Get Search Results !

प्रशासन शहरों के संग अभियान में 81 पट्टों का वितरण किया

 प्रशासन शहरों के संग अभियान में 81 पट्टों का किया वितरण

patta vitran

नगरपरिषद नागौर द्वारा आज दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को वार्ड वार्ड 55 56 व 57 का नेहरू पार्क, नागौर में रखा गया। जिसमें प्रशासन शहरों के संग अभियान से सम्बन्धित पुस्तिकाओं (बुकलेट) का वितरण कर आम जनता को अधिक से अधिक पट्टे बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा कैम्प के दौरान कृषि भूमि के 55 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, 69-क के 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, भूखण्डों के उप विभाजन / पुर्नगठन में जारी स्वीकृती के 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया, भवन निर्माण स्वीकृती के 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जन्म, मृत्यु, विवाह के 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, नामान्तरण के 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया व पानी व बिजली एन.ओ.सी. के 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया कैम्प प्रातः 10 बजे से सायं 5:00 बजे तक नेहरू पार्क, नागौर में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 81 पट्टों का वितरण किया गया। दिनांक 6 दिसम्बर 2022 को वार्ड वार्ड 55, 56 व 57 का नेहरू पार्क, नागौर में कैम्प रखा गया है।
patta vitran

दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 5.12.2022 तक कृषि भूमि के कुल 4073 प्रकरणों 69-क के 1834 प्रकरणों, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 446 प्रकरणों, पूर्व में जारी पट्टों के समर्पण के पश्चात पुनः पट्टा जारी के 580 प्रकरणों, कच्ची बस्ती नियमन के 36 प्रकरणों, खांचा भूमि के 68 प्रकरणों, निकाय / न्याय / प्राधिकरण के 37 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 7074 पट्टे जारी कर लोगों को लाभांवित किया गया व नामान्तरण के 944 प्रकरणों, भू उपयोग परिवर्तन के 15 प्रकरणों, भूखण्डों के उप विभाजन / पुर्नगठन में जारी स्वीकृतियां के 23 प्रकरणों, भवन निर्माण स्वीकृति के 454 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

कैम्प के दौरान सभापति श्रीमती मीतू बोथरा, उपसभापति सदाकत सुलेमानी, आयुक्त  श्रवणराम चौधरी, सचिव श्रीमति अनिता बिरदा, पार्षद अमित, रामनिवास, जगदीश, भजन सिंह, ओमप्रकाश सांखला, रामप्रसाद भाटी, जावेद खान, जाहिद हुसैन, अर्जुनराम,अजय, श्रवण, हरीराम जाखड, असगर, अशोक जैन, तथा नगर परिषद्, नागौर के अधिकारीगण व कार्मिकगण उपस्थित रहें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad