जे.पी.पी. जैन महिला फाउंडेशन ने किए मानव सेवा के कार्य
नागौर। जे.पी.पी. जैन महिला फाउंडेशन ने रविवार को जोधपुर रोड़ स्थित नूतन प्रभात सेवा संस्थान में मानव सेवा के कार्य किए। इस दौरान संगठन की ओर से मूक बधिर, दृष्टिबाधित व दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया। फाउंडेशन की महिलाओं ने अपने हाथों से भोजन बना बच्चों को खिलाया। फाउंडेशन की ओर से प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सभी बच्चों ने महाचमत्कारिक जयमल जाप व जय चालीसा का अनुष्ठान किया। बच्चों ने भी अपनी कला दिखाते हुए सभी को ओतप्रोत कर दिया। अध्यक्ष पुष्पा ललवानी ने बताया कि जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज, डॉ.पदमचंद्र महाराज की प्रेरणा से संगठन वर्ष भर धार्मिक, सामाजिक व मानव-जीव सेवा के कार्य में लगा रहता है। इस दौरान विनीता पींचा, संगीता चौरड़िया, रीता ललवानी, ललिता छल्लानी, रंजना ललवानी, लवीना नाहर आदि मौजूद थीं।