Type Here to Get Search Results !

लगातार दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे न्यायिक कर्मचारी

 लगातार दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे न्यायिक कर्मचारी

Court strike

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विनोद भाटी ने बताया की प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल की हाई कोर्ट प्रशासन से पहले और दूसरे दौर की वार्ता असफल रहने से पूरे जिले के न्यायिक कर्मचारी दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी ने बताया की तीसरे दौर की वार्ता सफल रही परंतु वार्ता में बनी सहमति के अनुसार कोई भी कार्यवाही पुलिस कमिश्नर महोदय,जयपुर द्वारा भांकरोटा पुलिस थाना में FIR दर्ज करने बाबत दिशा निर्देश नही दिए गए है तथा पुलिस कमिशनर महोदय,जयपुर से संपर्क किया गया तो माननीय कमिशनर साहब ने FIR दर्ज करने बाबत स्पष्ट पॉजिटिव रूख नही अपनाया गया एवं मैटर को दिखवाने का बोलकर एक दो दिन का समय लगने का बोलकर इतिश्री कर ली गई.
      

अतः जयपुर के न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा के रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु पर प्रभावी कार्यवाही बाबत लिखित आश्वासन नही मिलने व एफआईआर दर्ज होकर प्रति नही मिलने तक पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस क्रम में लगातार दूसरे दिन सभी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे तथा न्यायालय के बाहर धरने पर बैठकर आक्रोश प्रकट किया। अधिवक्ता संघ नागौर के सदस्य अधिवक्ता राधेश्याम सांगवा, गंभीर सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़, पीर मोहम्मद खान, सहदेव चौधरी, भंवरलाल खुडखुड़िया, रामस्वरूप विश्नोई, हेमाराम गोलियां आदि द्वारा भी धरने पर बैठे न्यायिक कर्मचारियों को माला पहनाई गई तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया। धरने में जिलाध्यक्ष विनोद भाटी, अशोक मुथा, पंकज माथुर, नरेंद्र राखेचा, दिनेश विश्नोई, हुक्मीचंद, लीना खत्री, मोनिका, संजय, फिरोज, चंद्रशेखर, श्याम, दिनेश सैनी आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad