नागौर, 24 दिसम्बर ।
*बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत् लक्ष्मी आगमन कार्यक्ररियां बड़ी ब्लॉक की बालिका अनुकूल (गर्ल फ्रेंडली) ग्राम पंचायत टेहला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान के अंतर्गत लक्ष्मी आगमन कार्यक्रम का
आयोजन किया गया।
ब्लॉक सुपरवाइजर सुमन बेडा ने बताया है कि शिशु लिंगानुपात सुधारने के लिए सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान के तहत् आज जिले की ग्राम पंचायत टेहला में
लक्ष्मी आगमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा बच्ची का नामकरण करते हुये परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की । सीडीपीओ डी.आर. कुमावत ने बच्ची को उपहार स्वरूप पालना भेट किया गया। इस कार्यक्रम में थाली व ढोल बजाकर लडकी के नामकरण एवं
आगमन की बधाई दी गई तथा मिठाई का वितरण किया गया । इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम एवं
जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे।