Type Here to Get Search Results !

नागौर जिले को मिली 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस

 नागौर जिले को मिली 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस



नागौर# आमजन को 108 एम्बुलेंस सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिले सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई। इस मुहिम के तहत अब नागौर जिले को भी बाइक एम्बुलेेंस सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक सुधीर कुमार शर्मा व परियोजना निदेशक गौरव चतुर्वेदी की ओर से पूरे प्रदेश में 45 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस विभिन्न जिलों को दी गई है.

 नागौर जिले को 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस सेवा के तहत तीन बाइक एम्बुलेंस मुहैया करवाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि मिशन निदेशक एनएचएम के निर्देशानुसार इन 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंसों का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचाया जाएगा । इन 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस में फर्स्ट एड बॉक्स के साथ-साथ बी.पी. इंस्टुमेंट, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, अंबूबैग, नैम्बुलाइजर मॉस्क व ऑटो मॉस्क के साथ-साथ दो मिनी ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित 25 प्रकार की मेडिसिन व इंजेक्शन
 उपलब्ध करवाए गए हैं। 108 आपातकालीन बाइक एम्बुलेंस सेवा में प्रत्येक बाइक पर दो नर्सिंगकर्मी राउण्ड द क्लॉक नियुक्त रहेंगे।
 इन बाइक एंबुलेंस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वर्मा ने  मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम राजीव सोनी, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी, स्टोर प्रभारी नंद सिंह राठौड़, 108 एंबुलेंस के डीएनओ श्यामसुंदर बोराणा व मो. रफीक खान मौजूद रहे.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad