Type Here to Get Search Results !

*66 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का मुख्य आकर्षण रहेगा नागौर का वाचिंग टावर*

*66 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का मुख्य आकर्षण रहेगा नागौर का वाचिंग टावर*


66 साल बाद राजस्थान की मेजबानी मे आयोजित 66 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का मुख्य आकर्षण रहेगा नागौर जिले का वाचिंग टावर सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया की 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले की रोहट तहसील के निम्बीलीब्रह्मण गांव के रीको के मैदान पर यह स्काउट गाइड का महाकुम्भ 66 साल बाद राजस्थान मे भव्य रूप से आयोजित हो रहा है उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर पायनीयरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता मे नागौर जिले को वाचिंग टावर का प्रदर्शन करने हेतु यह दायित्व मिला है जिसको तैयार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है बलियो से यह टावर 71 फिट की ऊंचाई का स्काउट गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्करघाटी, अजमेर मे नागौर जिले की दक्ष ट्रेनर टीम द्वारा एक सप्ताह से बनाया जा रहा है यह टावर मैसूर मे आयोजित जंबूरी मे भी प्रथम स्थान पर रहा है सी ओ स्काउट ने बताया की राष्ट्रीय जंबूरी मे जिले से 540 सदस्यों का स्काउट गाइड दल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो की पायनीयरिंग, कलर पार्टी, प्राथमिक चिकित्सा, ऐडवेंचर गतिविधि, नागौर के तेजाजी की झांकी का प्रदर्शन , मार्च पास्ट,फूड प्लाजा, लोक गीत व लोक नृत्य, केम्प क्राफ्ट आदि प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु तैयारी कर रहा है सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी के मार्गदर्शन मे जिले की गाइडस का विशाल दल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जिले का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय शील्ड को प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से तैयारिया कर रहे है पहली बार गाइडस का बड़ा दल जिले का नेतृत्व करेगा
*टावर को इनके निर्देशन मे तैयार किया जा रहा है*
नागौर के टावर जिसकी ऊंचाई 71 फिट होगी उसे तैयार करने मे लीडर ट्रेनर स्काउट शैलेश कुमार पलोड, सहायक लीडर ट्रेनर भंवर लाल हर्षवाल, रोवर स्काउट देवा राम टीम लीडर के नेतृत्व मे परबतसर के रोवर गोविन्द प्रजापत, अरमान साहरण, कार्तिक प्रजापत, सुमित चौधरी,नगा राहुल वैष्णव, महेन्द्र बागड़ी,, सुख राम, सुमित चौधरी,अरमान साहरण, कार्तिक प्रजापत, राहुल वैष्णव, महेन्द्र बागड़ी, नागौर के रोवर नगा राम, सुख राम व सुनील की टीम द्वारा इसे बनाया गया है यह टावर बांश और बलियो से तैयार किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad