66 वें जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद में ताईक्वाडो में नागौर के खिलाड़ियों ने मचाई धूम, 9 स्वर्ण और एक रजत सहित सभी खिलाड़ियों ने जीते पदक।
नागौर जिला ताईक्वाडो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल बांठिया ने बताया कि एसोसिएशन के कोच संजय यादव और गायत्री कंसारा के कुशल नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी खाटू में आयोजित 66 वें जिला स्तरीय टूर्नामेंट में पहली बार शामिल ताईक्वाडो में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने पदक जीत कर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चयनित हुवे हैं।
पदक विजेता खिलाड़ियों का गुरुवार को नागौर क्लब प्रांगण में एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन किया गया। अंडर 19 में सेंट एंसलेम्स स्कूल के युधिष्ठिर जावा, अंडर 17 में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के हृदय सियाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के उत्तम व्यास, सेंट जेवियर स्कूल के आरुष चौधरी, द सन सिटी स्कूल की प्रियांशी चौधरी, आकांक्षा गुरुकुल के वीर सोनी, डेनियल मेयो स्कूल के राघव सोनी, सुप्रीम पब्लिक स्कूल की टीना नागौरा, सेंट एंसलेम्स स्कूल की दिव्या भाटी ने स्वर्ण पदक जीते वहीं चौधरी पब्लिक स्कूल के चिराग ने रजत पदक जीता। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, नगद पारितोषिक और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भगवान राम धारणिया ने धारणिया हीरो की ओर से सभी प्रतिभागियों और सभी कोच को बैग भेंट किए।
इस अवसर पर दीपा चौधरी, महेश चौरड़िया, महवीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, कोच निरमा चौधरी, शालू, कुसुम सांखला और मयूरी सोनी सहित बहुत से खिलाड़ी उपस्थित थे जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
14 नवंबर से 18 नवंबर तक सन्त श्री खेतेश्वर एजुकेशन सोसायटी माध्यमिक विद्यालय पुरानी लाइन, गंगा शहर बीकानेर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम तैयारी में लगी हुई है।