शिविर में 101 मरीजों को मिला परामर्श
रोगों को लेकर शहरवासियों ने ली चिकित्सकों से राय, प्रमाण पत्र वितरित
नागौर
महावीर इंटरनेशनल व डॉ. राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में असाध्य रोगों का उपचार शिविर महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र में आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. केएल लोहिया व सहायक राहुल लोहिया व हेमंत ने सेवाएं प्रदान कर उपचार किया। कैंप में 101 मरीजों का उपचार किया गया। सचिव राजेश रावल ने बताया कि आगामी शिविर 19 से 23 नवंबर को
अहिछत्रपुर केंद्र महावीर इंटरनेशनल व महावीर इंटरनेशनल रोग निदान के संयुक्त तत्वावधान में ओसवाल न्यात की पोल कांच के मंदिर में आयोजित होगी। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया, हस्तीमल, नवरत्नमल, प्रमिल नाहटा, तिलोकचंद, भगवाना राम, कैलाश सोनी आदि उपस्थित रहे। सभी सेवा देने वाले स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।