नागौर से गुरूवार को रवाना होगी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन
नागौर, 30 नवंबर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर को रामेश्व्रम के लिए रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन दोपहर 12ः30 बजे नागौर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
इस ट्रेन में कुल 689 यात्री रवाना होंगे। जिसमें नागौर जिले के 422 यात्री एवं सीकर जिले के 267 यात्री रामेश्व्रम के लिए प्रस्थान करेंगें। सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, अजमेर ने बताया कि यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों को देवस्थान विभाग द्वारा सूचित किया जा चुका है। यह यात्रा राज्य सरकार द्वारा पूर्णतयाः निःशुल्क है एवं यात्रा के दौरान भोजन, आवास आदि समस्त व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक व यात्रा प्रभारी कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि इस यात्रा में लॉयन्स क्लब, नागौर द्वारा भी यात्रियों के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।