Type Here to Get Search Results !

विग्रह का किया पंचरत्नों से अभिषेक

 विग्रह का किया पंचरत्नों से अभिषेक
 


जोधपुर के अनेक भामाशाह होंगे भोजन प्रसाद के  पुण्य लाभार्थी
  संतों  के पावन सान्निध्य में होगा भामाशाहों का सम्मान सर्वोदय शिक्षण संस्थान देगा स्मृति चिह्न  व प्रशस्ति पत्र
 संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा नागौर के तत्वावधान में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित छठे पाटोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है । इसी तैयारियों के क्रम में प्रथम चरण में पंचरत्नों से विग्रह का अभिषेक किया गया। सर्वप्रथम प्रथम पूज्य विघ्न विनायक गणेश का पंचरत्न से अभिषेक किया गया फिर द्वारकाधीश, रुणिचा दरबार रामदेव, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जानकी के अभिषेक के पश्चात पवन पुत्र हनुमान के विग्रह का अभिषेक किया गया।

अभिषेक में हनुमान गौशाला नया दरवाजा के अध्यक्ष दौलत भाटी, जगदीश सोलंकी, गोविंद भाटी, मोहनसिंह भाटी, मंगाराम मेघवाल, पूनम भाटी के कर कमलों द्वारा अभिषेक संपन्न हुआ जिसमें पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार किया गया।  इसी क्रम में शनिवार को संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज के विग्रह का भी अभिषेक किया जाएगा।
छठे पाटोत्सव के पांच दिवसीय आयोजन में जोधपुर के अनेक भामाशाह भोजन प्रसादी व्यवस्था के पुण्य लाभार्थी बनेंगे।
इस पांच दिवसीय आयोजन के निमित्त जोधपुर के बालेसर सहित जैतारण, पाली  के अनेक भामाशाह को भोजन प्रसाद के लाभार्थी भामाशाह के रूप में अवसर प्रदान किया गया है।  इन सभी भामाशाहों को इन पांच दिवसीय आयोजन में भोजन व्यवस्था के भामाशाह के रूप में सम्मानित किया जाएगा।  संतों  के पावन सान्निध्य में सोमवार 5 दिसंबर को नरसी जी का मायरा कथा के समापन व शिखर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में यह भामाशाह सम्मानित होंगे। अमरपुरा संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर  व कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार ने बताया कि इसमें बालेसर जोधपुर निवासी रेवंतराम सांखला, तिलाराम, पारसमल सांवल जी का बेरा, जगदीश, शेराराम सांखला, दुर्गाराम, कानाराम सांखला,  जैनाराम सांखला गुमानीयों का बेरा, माणकराम  सांखला धोकलजी का बेरा,  घासीराम स्वरूपानियों का बेरा, भोमाराम  हिरनियों की बावड़ी, जगदीश सोलंकी 51 मील धमनियों का बेरा, धूड़ाराम सांखला, भोमानी, चंदूराम गहलोत जैतारण ने भोजन व्यवस्था का पुण्य लाभ लिया है।
 

इसी प्रकार लिखमीदास जी महाराज की समाधि के निमित्त अखंड ज्योति की व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में पिपलिया कला के निवासी ढगला राम बागड़ी, मांगीलाल सांखला, पुखराज बागड़ी, चेलाराम बागड़ी, प्रकाश सांखला,  मदन सांखला, ओमप्रकाश बागड़ी, मदनलाल बागड़ी, प्रकाश बागड़ी, देवाराम  तंवर व पुखराज तंवर द्वारा लाभ लिया गया है।
चाय कॉफी व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में भामाशाह  छोटमल सोलंकी, रामनिवास, अशोक, आनंद, आदित्य, आशीष, सोलंकी बड़की बस्ती चैनार तथा जगदीश सोलंकी, देवकिशन, हीरालाल, पन्नालाल, रामसिंह, जितेंद्र, नरेश, अभिषेक सोलंकी जेठ का बास चैनार द्वारा व्यवस्था की जाएगी वहीं नाश्ते की व्यवस्था के लाभार्थी के रूप में भामाशाह आगंतुक श्रद्धालुओं के निमित्त हीरालाल गहलोत रामपुरा मथानिया, हीरा मोती नमकीन बोरानाडा जोधपुर द्वारा व्यवस्था की जाएगी। रविवार 4 दिसंबर को माली (सैनी) समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न पुखराज चतरसिंह धन्नाराम सांखला सर्वोदय शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad