Type Here to Get Search Results !

*जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन*

 *जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन*


नागौर, 23 नवम्बर ।

कौशल रोजगार व उद्यमिता विभाग द्वारा  जिला रोजगार कार्यालय एवं बी आर मिर्धा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में किया गया ।
रोजगार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि युवाओं के लिए अकादमिक योग्यता के साथ साथ कौशल विकास भी आवश्यक है ।
उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसका भरपूर उपयोग युवाओं को करना चाहिए।  जिला कलेक्टर ने  रोजगार मेले में आये हुए नियोक्ताओं द्वारा लगाई गई प्लेसमेंट स्टॉल का अवलोकन किया व   कहा कि सभी नियोक्ता अपने सुझाव दे जिससे इसको और बेहतर बनाया जा सके तथा इसके लिए पूर्ण सहयोग दिया जायेगा ।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के  महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने कौशल विकास, स्वरोजगार व उद्यमिता के लिए चल रही मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित विविध योजनाओं की जानकारी  रोजगार मेले  में शामिल आशार्थियों को प्रदान की ।
इससे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी दिनेश कटानिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप जिला स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिससे बेरोजगार युवाओं को कौशल आधारित रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके तथा नियोक्ताओं को कुशल  उम्मीदवार  मिले । उन्होंने रोजगार मेले में भाग ले रहे आशार्थियों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने व रोजगार प्राप्त करने की अपील की ।
 कार्यक्रम के अंत में बी आर मिर्धा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरसुख छरंग ने  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रोजगार मेले में भाग ले रहे सभी आशार्थियों को अपने कौशल व क्षमता का विकास करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।

गौरतलब है कि
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की  कम्पनियों जैसे अंबुजा सीमेंट, जे. के. सीमेंट, संगम इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा, नवभारत फर्टिलाइज़र्स जयपुर, मंगलम मोटर्स नागौर, एल एंड टी, वी मार्ट नागौर, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड भिवाडी, तथा आई. टी., बीमा आदि से जुड़े क्षेत्र में  विभिन्न रोजगार के अवसर प्रदान किये गए एवं आशार्थियों का आन कैंपस रेजिस्ट्रेशन करते हुए अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किये गए।इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की ईगल आई सिक्योरिटी, उदयपुर द्वारा 140,
अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड मूण्डवा द्वारा 15 यूरेका फोर्ब्स द्वारा 25 नागौर ऑटोमोबाईल्स प्राईवेट
लिमिटेड द्वारा 9 मेजिक ग्रो बायोटेक प्रा लिमि, श्रीगंगानगर द्वारा 10 L&T फाइनेन्स सिक्योरिटी
द्वारा 31, मंगलम मोर्टस नागौर द्वारा 14 तेजस सिक्योरिटी सर्विस नागौर द्वारा 17, जेके व्हाईट सीमेंट
र्वक्स द्वारा 40 बेरोजगार अभ्यार्थियों का विभिन्न पदों हेतु प्रारम्भिक तौर पर चयन किया गया।
इस प्रकार कुल 301 बेरोजगारों का उपरोक्त विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में विभिन्न पदों हेतु
प्रारम्भिक चयन हुआ तथा अम्बुजा सीमेंट फाउन्डेशन नागौर द्वारा 15, यूको आर सेटी, नागौर द्वारा 40,
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागौर द्वारा 53 आरएसएलडीसी नागौर द्वारा 20 बेराजगार
अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया तथा श्रम विभाग नागौर द्वारा 15, NULM नगर परिषद्,
नागौर द्वारा 15 तथा अनूसूचित जाति विकास निगम, नागौर द्वारा 12, अभ्यार्थियों को विभिन्न विभागीय
सरकारी योजनाओं व ऋण योजनाओं की जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
 कुल 301 बेरोजगार अभ्यर्थियों का निजी क्षेत्री की कम्पनियों द्वारा
विभिन्न पदों हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया तथा 128 अभ्यर्थियों का विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स हेतु चयन
हुआ तथा 42 अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागीय जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
रोजगार मेला में कुल लगभग 1000 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से कुल 471 बेरोजगार अभ्यर्थी लाभान्वित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad