Type Here to Get Search Results !

राजीविका के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला सम्पन्न

 राजीविका के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला सम्पन्न


नागौर, 9 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित राजीविका परियोजना के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन बुधवार को शहर के शारदापुरम स्थित कृष्णा भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर पीयूष समारिया एवं राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुभाष बिश्नोई द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बैंकर्स को जिले में समूहों के साथ कार्य करने की सम्भावना को लेकर उनके द्वारा किये जाने वाले सहयोग पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक परिवार जो राजीविका योजना से जुड़े हुए है, उन्हें प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए राजीविका एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिला कलक्टर समारिया ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को राजीविका समूहों की महिलाओं को अधिक से अधिक ऋण व वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की भी बात कही। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा इंडियन बैंक द्वारा समूह की महिलाओं को जारी किए गए 51 लाख के ऋण वितरण का चैक सौंपा गया।

जिला कलक्टर ने विभिन्न बैंकों से नवंबर माह में अधिक से अधिक समूहों को ऋण स्वीकृत कर तथा इसी प्रकार कार्यक्रम कर एवं पत्राचार द्वारा ऋण उपलब्ध करवाने की बात कही।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा द्वारा महिलाओं को उनके विभाग द्वारा योजनाओं से जोड़ने व महिलाओं को ऋण में प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार शर्मा एवं रमेश अरोड़ा द्वारा नागौर जिले के विभिन्न शाखाओं से आए शाखा प्रबंधकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार राजीविका समूहों द्वारा बैंक लोन प्रकिया को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया तथा राजीविका स्वयं सहायता समूह के पंच सूत्र नियमों के बारे में एंव प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय समावेशन डिजीटल फाईनेंस एंटरप्राइजेज, फाइनेंस, मुद्रा लोन, बीमा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक सुभाष बिश्नोई, जिला अग्रणी प्रबंधक जीवन ज्योति, डीडीएम नाबार्ड मोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक उपेंद्र शेखावत, आईसीआईसी आरएचएस नवनीत विक्रम, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा, नागौर विकास अधिकारी रामदेव जांगिड द्वारा भी कार्यशाला को सम्बोधित किया गया।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न बैंकों के सौ से अधिक शाखा प्रबंधक, बैंक सखी, बीसी एजेंट और परियोजना स्टाफ सहित दौ सौ से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यशाला के अंत में जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad