बालोतरा से श्रद्धालु पदयात्री पहुंचे अमरपुरा
संस्थान अध्यक्ष द्वारा किया गया भावभीना स्वागत
माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की हुई चर्चा
संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक व देव मंदिर के दर्शन के निमित्त बालोतरा से श्रद्धालुओं का दल अमरपुरा पहुंचा। बालोतरा से पैदल रवाना होकर बालोतरा माली समाज के दल ने अमरपुरा पहुंचकर समाधि स्थल पर दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया। साथ ही सामूहिक आरती में भी भाग लिया। श्रद्धालुओं द्वारा देव मंदिर के भी दर्शन किए गए।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं का संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा (नागौर) के तत्वावधान में भावभीना स्वागत किया गया। अमरपुरा संस्थान के सह मंत्री हरीश चंद्र देवड़ा व कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व महासचिव राधाकिशन तंवर, मोहन सिंह भाटी ने श्रद्धालुओं का इस अवसर पर दुपट्टा पहना कर संस्थान की ओर से स्वागत किया। 26 अक्टूबर को सवेरे समाज पदाधिकारियों की उपस्थिति में रवाना हुए इस दल में पुखराज पंवार, जगदीश परिहार, सीताराम परिहार, हरीराम सोलंकी, लक्ष्मण पंवार, गोपाल सोलंकी, लूणाराम गहलोत, रोहित परिहार, सूरज सोलंकी, राहुल गहलोत, मुकेश सोलंकी, श्रवण सोलंकी, मोटाराम पंवार, पारस पंवार, कन्हैया लाल सोलंकी, महेंद्र सोलंकी सहित बालोतरा माली समाज के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व विजय वल्लभ व डह चौराया पर भी सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं यात्रियों का भी जयघोष लगाकर व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर माली संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, महावीर माली, डीसा गुजरात से आए हीरालाल सोलंकी सहित अन्य समाज बंधुओं द्वारा यात्रियों का स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
छठे पाटोत्सव के कार्यक्रमों पर की चर्चा
कार्य योजना के अनुसार सक्रिय सहयोग का किया आह्वान
बाद में संस्थान अध्यक्ष द्वारा 1 से 5 दिसंबर तक अमरपुरा,नागौर में आयोजित होने वाले छठे पाटोत्सव के संबंध में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। स्मारक व देव मंदिर के लोकार्पण की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ, तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा, रविवार 4 दिसंबर को माली सैनी समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। संस्थान कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष व सर्वोदय शिक्षण संस्थान के निदेशक पुखराज सांखला ने राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की कार्यालय टीम के सदस्यों से भी विचार विमर्श किया तथा इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के निमित्त प्राप्त प्रविष्टियों व सूची के संधारण के संबंध में भी आवश्यक सलाह व सुझाव दिए। इस अवसर पर कार्यालय टीम के टीकम चंद कच्छावा, राधेश्याम टाक, मांगीलाल गहलोत व रूपचंद टाक के साथ-साथ नितिन सांखला, सुरेंद्र सोलंकी, सुरेश सोलंकी, दौलत भाटी व बालकिशन भी उपस्थित थे। अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में शिक्षाविदों व शिक्षकों से लगातार संपर्क करते हुए उनके मार्गदर्शन व सुझाव को समावेशित करते हुए सक्रियता से काम करने का आह्वान किया।