राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री बाल गोपाल व मुख्यमंत्री निशुल्क शाला वेश वितरण का कार्यक्रम जिले के राजकीय विद्यालयों में आयोजित
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री बाल गोपाल व मुख्यमंत्री निशुल्क शाला वेश वितरण का कार्यक्रम जिले के राजकीय विद्यालयों में आयोजित हुआ। पूरे प्रदेश में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन जयपुर में करने के साथ ही इस योजना का प्रारंभ किया गया। इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दूध प्रदान किया जाएगा । साथ ही इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को दो गणवेश भी प्रदान की जाएगी। राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बारानी में भी गणमान्य ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला परिवार में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता शाला प्रधानाचार्य जितेंद्र गहलावत द्वारा की गई । इस अवसर पर शाला की 58 बालिकाओं तथा 70 बालकों को निर्धारित गणवेश प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में मांगूदान चारण ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा है कि विद्या को कोई भी चुरा नहीं सकता । न इसे चोरी ही कर सकते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छी तरह पढ़ने और अपने आप पर विश्वास रखने तथा गुरुजन व परिवार के बुजुर्गों पर श्रद्धा रखने का आह्वान किया । कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामूराम सारण, मोहनराम सारण, पूरबाराम बाना, मिलापचंद उपाध्याय, पन्नालाल सुथार, चावंडदान चारण सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बालकिशन भाटी ने किया वहीं व्याख्याता मोहम्मद यूसुफ पठान, अर्जुनराम डूकिया, अमित विजय, अंकिता शर्मा, अनीता सिंवर, रंजना चौधरी, कमला गुर्जर, प्रतिभा चौधरी, कमलराम जांगू, शारीरिक शिक्षक मन सुखाराम बिश्नोई ने भी सहयोग किया ।