Type Here to Get Search Results !

अखिल राजस्थान सेवारत ग्रेजुएट नर्सेज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा

 राज्य में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज  व नर्सिंग संस्थानों में मापदण्डानुसार नियमित पद सृजन एवं योग्यता धारी सेवारत नर्सिंग अधिकारियों को पातेय वेतन पर लगाने एवं लम्बित डी.पी.सी. को लेकर प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा


ज्ञापन में प्रमुखता से ये मांगे रखी गई।
* राज्य में नवसृजित राजकीय नर्सिंग कॉलेज (RAJMES 19+7-26), राजकीय नर्सिंग कॉलेज (SFS) एवं ANMTC GNMTC में INC के मापदण्डानुसार पद सृजन करते हुए पद सजून तक विभागीय सेवारत योग्यताधारी नर्सिंग अधिकारियों को पातेय वेतन पर पदस्थापन कर अनुग्रहित करे।

* माननीय मुख्यमंत्री जी राजस्थान सरकार द्वारा नर्सिंग शिक्षा के सुदृढीकरण हेतु 26 राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जिसमें से 7 नर्सिंग कॉलेजों में प्रथम च पूर्ण होने को है एवं 19 नर्सिंग कॉलेजों में प्रथम बैच इसी माह प्रस्तावित है तथा राज्य में नर्सिंग कॉलेज स्व-दिपाषी योजना के तहत संचालित 8 है। इसके अतिरिक्त ANMTC एवं GNMTC संचालित किये जा रहे है। उक्त नर्सिंग संस्थानों में भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) के मापदण्डानुसार नियमित पदों का सृजन किया जाये एवं पद सृजन तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सेवारत योग्यता धारी (M.Sc., B.Sc. Nursing Ph.D.) नर्सिंग अधिकारियों को पाय चेतन पर पदस्थापन कर अनुग्रहित करे। इस क्रम में निदेशालय, राजमेस, आर. एन. सी. स्तर से सम्बन्धित कार्मिकों की सूचनाए भी संकलित कर ली गई है।


* इस व्यवस्था से राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा एवं राज्य सरकार की मंशानुसार उक्त संस्थाओं का सुचारू संचालन हो पायेगा। पातेय वेतन पर पूर्व में भी चिकित्सकों एवं नर्सिंग संवर्ग के कार्मिकों का पदस्थापन किया गया है।

* नर्सिंग संवर्ग में लम्बित नर्सिंग ट्यूटर की पदोन्नति (DPC) पूर्ण की जाये।
नर्सिंग संवर्ग में नर्सिंग ट्यूटर की पदोन्नति (DPC) लम्बित है तथा वर्ष 2013 में चिकित्सा शिक्षा में स्वीकृत 200 नर्सिंग ट्यूटर के पदों को बी.पी.सी. में शामिल नहीं किया है तथा राज्य में लगभग 107 पी.एच.एन. पदों को विभाग के आदेश क्रमांक प्रति/जन. प्र./2015/957-1057 दिनांक 05-06-2015 के द्वारा नर्सिंग ट्यूटर में रूपान्तरित किया जाना लम्बित है साथ ही प्रधानाचार्य, उप प्रधानचार्य की डी.पी.सी. भी कई वर्षों से लम्बित है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र (ANMTC) पर नर्सिंग अधीक्षक पद को भारतीय नर्सिंग परिषद के मापदण्डानुसार प्रधानाचार्य में रूपान्तरण प्रस्तापित है। इसलिये उपरोक्त पदों को शामिल करते हुए नर्सिंग ट्यूटर को पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जाये


उपरोक्त क्रम में संगठन द्वारा पूर्व में भी अनेको बार ज्ञापन दिया जा चुका है इसलिए सेवारत नर्सिंग अधिकारियों की योग्यता, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता, राज्य सरकार की मंशानुरूप नर्सिंग संस्थानों का सुचारू संचालन के मद्देनजर रखते हुए उक्त गैर वित्तीय मांगों का अतिशिघ्र निराकरण करवाकर अनुग्रहित करे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad