Type Here to Get Search Results !

आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं, कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते

 आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,  कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते




भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं...., 13-11-2022 रविवार, एवम्  27-11-2022  रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) एक रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी

*पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे...वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में  हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।।*                          

नोट: वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad