असाध्य रोगों के उपचार हेतु नागौर में शिविर शुक्रवार को शुरू
महावीर इंटरनेशनल नागौर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में असाध्य रोगों के उपचार हेतु नागौर में शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केन्द्र नागौर में शिविर शुरू हुआ जिसमें डॉक्टर के. एल. लोहिया और थेरेपिस्ट राहुल लोहिया अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये शिविर 5 दिन चलेगा जिसमें अब तक 38 मरीजों का पंजीयन हुआ है।
डॉक्टर लोहिया के अनुसार एक्यूप्रेशर के विभिन्न साधनों के माध्यम से बहुत से ऐसे रोग ठीक हो रहे हैं जिनके लिए ऑपरेशन की सलाह दे दी जाती है, जैसे सर्वाइकल स्पोंडलाईटीस, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, हाथ का सूनापन, चक्कर आना, सियाटिका आदि।
शिविर में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया, केन्द्र के सचिव राजेश रावल, महावीर इंटरनेशल युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, नौरतन तोलावत, अशोक ललवानी, पारस मल परिहार, कैलाश सोनी,सरदारमल डागा,प्रमिल नाहटा,राजकुमार मच्छी आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।