महावीर इंटरनेशनल नागौर महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र अहिछतरपुर व राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में असाध्य रोगों का शिविर लगाया
महावीर इंटरनेशनल नागौर महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र अहिछतरपुर व राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में असाध्य रोगों का शिविर लगाया गया जो कि 19नवंबर से 23 नवंबर 2022 तक चलेगा संस्था अध्यक्ष गौतम चंद कोठारी ने बताया कि इस शिविर में असाध्य रोग जैसे गर्दन का दर्द सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस चक्कर आना हाथों में सूनापन डिस्क प्रॉब्लम कमर दर्द सायटिका घुटनों का दर्द कमर दर्द शुगर पेट के रोग का इलाज एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन सिस्टम वेक्यूम थेरेपी और सुजॉक थेरेपी से किया गया।महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र अध्यक्ष संगीता डागा ने बताया इस कैंप में डा,के एल लोहिया हनुमानगढ़ अपनी सेवाएं दी जो कि पिछले 22 सालों से इन सब बीमारियों के लिए पूरे भारतवर्ष में शिविरों का आयोजन कर रहे हैं । आज करीब 46 मरीजों का परामर्श किया गया राजस्थान में इन्होंने जयपुर बाड़मेर जैसलमेर जालौर सांचौर श्रीगंगानगर अजमेर ब्यावर शहर में अपनी सेवाएं दी राजस्थान के अलावा गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तरांचल आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं संस्था द्वारा आज विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें वीरा केंद्र की सचिव नेहा संखलेचा, रेखा सुराणा,अनिता बोथरा, नीतू बोथरा, राजकुमारी बांठिया, सुधा अग्रवाल, सीमा डागा व इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट अनिल बांठिया,गवर्निंग कौंसिल प्रमिल नाहटा ने अपनी सेवाए दी