जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग में एसपी राममूर्ति जोशी ने दिए दिशा निर्देश
नागौर // अब जिले के समस्त थानाधिकारी प्रतिदिन थाने में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे। जो भी परिवाद पेश होंगे उनका निस्तारण कर सूचनाएं अपने उच्चाधिकारियो को प्रेषित करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। ये निर्देश शनिवार को यहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राममूर्ति जोशी ने क्राइम मीटिंग में मौजूद समस्त थानाधिकारियों को दी।
इस दौरान क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपने अपने क्षेत्रों के थानों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारियों को समय समय पर निर्देशित भी करें। उन्होंने थानों में लंबित प्रकरणों पर चिंता जताते हुए कहा कि पैडेंसी कम करने के लिए अनुसंधान बढ़ाया जाए और लंबित प्रकरण त्वरित गति से निपटाने जाने चाहिए। एसपी जोशी ने लूट, नकबजनी, एवं गंभी प्रकृति के अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के लिए थानेदारों को निर्देशित किया। उन्होंने थाना क्षेत्रो में नियमित नाकाबंदी व नियमित निगरानी पर बल दिया। एसपी ने महिलाओं, बालक-बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने, अनुसूचित जाति-जनजाति व वृद्धजनों के साथ होने वाले अपराधों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अब सभी थानों में थानाधिकारी नियमित जनसुनवाई करे तथा प्राप्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। इसलिए इस कार्य को अब प्रतिदिन करना है और इसकी नियमित रिपोर्ट एसपी कार्यालय को भेजनी है। क्राइम मीटिंग में एएसपी राजेश मीणा, एएसपी ताराचंद चौधरी, डीडवाना के एएसपी विमलसिंह नेहरा, कुचामन के एएसपी गणेशाराम चौधरी सहित जिले के सभी वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी मौजूद थे।