*जबड़े की हड्डी कम होने पर भी उन्नत तकनीक से दांतो का इलाज अब नागौर में संभव*
नागौर में पहली बार सुगन सिंह सर्किल स्थित परिहार सिटी डेंटल क्लीनिक में ऐसे दांतो के मरीज का इलाज किया गया जिसके ऊपर व नीचे के जबड़े की हड्डी बहुत कम होने के कारण बत्तीसी भी सही तरह से नहीं लग पाती। मरीज ने बताया नागौर से बाहर कई जगह दिखाया परंतु कोई फायदा ना मिला। आज इस मरीज का डॉक्टर नितिन आहूजा ने मरीज के जबड़े में एक नई तकनीक जाएगोमैटिक इमप्लांट से फिक्स दांत 24 घंटे में लगा दिए।
मुंबई से आए डॉ नितिन आहूजा ने बताया कि मरीज के ऊपर व नीचे के जबड़े की हड्डी बहुत कम होने के कारण नॉर्मल इमप्लांट संभव नहीं हो पाता है। इसलिए इस तकनीक जाएगोमैटिक एनगुलेटेड एवं नेज़ल इम्प्लांट से इलाज किया गया। इलाज के 24 घंटे बाद मरीज को फिक्स दांत लगा दिए गए। अब मरीज इन दांतो से बिना किसी परेशानी के खाना खा सकता है। परिहार सिटी डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर पवन परिहार ने बताया कि इस तरह की उन्नत तकनीक के साथ दांतो का इलाज नागौर में परिहार सिटी डेंटल क्लिनिक में संभव हो सकेगा। अब दांतो के मरीजों को नागौर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इस सर्जरी में डॉ ज्योति भाटी, महबूब अंसारी, महेश का सहयोग रहा।