*महादेव हॉस्पिटल में पोर्टल ब्लॉक व ओजोन थैरेपी से दर्द निवारण की एक नई तकनीक मरीजों को तत्काल राहत*
*गंजेपन से छुटकारा पीआरपी एवं जीएफसी तकनीक से बालों का झड़ना कम व नए बाल अतिशीघ्र उगना शुरू*
नागौर // यदि आप लंबे समय से गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, कोहनी का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, घुटने का दर्द से पीड़ित हैं तो अब आपको शहर के सोनीजी की बाडी स्थित महादेव हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक से दर्द निवारण का इलाज मिलेगा। यहां पोर्टल ब्लॉक व ओजोन थैरेपी से दर्द निवारण की एक नई तकनीक के जरिये मरीजों को तत्काल राहत प्रदान की जा रही है। ये जानकारी महादेव हॉस्पिटल के संचालक डा. हापूराम चौधरी ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए आधुनिक तकनीक पर लंबा रिसर्च करने के बाद पोर्टल ब्लॉक व ओजोन थैरेपी को अपनाया है इससे मरीजों को लंबे समय से झेल रहे दर्द से अच्छी राहत मिलेगी। महादेव हॉस्पिटल परिसर में शुरू किए गए इस नवाचार की विस्तार से जानकारी देते हुए डा. जगदीश चौधरी ने बताया कि पोर्टल ब्लॉक दर्द निवारण की आधुनिक साइड इफेक्ट रहित, सस्ती और प्रभावी तकनीक है जिसमें डॉक्टर से मुलाकात के 1 घंटे से भी कम समय में मरीज को पूर्ण आराम संभव है। उन्हाेंने बताया कि इसमें दर्द से आराम लंबे समय तक या आजीवन भी संभव है। पोर्टल ब्लॉक गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, कोहनी का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, घुटने का दर्द, हड्डी में ऑपरेशन के बाद जोड़ में आई अकड़न और सूजन का इलाज संभव है। डा. जगदीश चौधरी ने बताया कि ओजोन थेरेपी इस प्रकार की आधुनिक तकनीक है जिससे लंबे समय तक ठीक नहीं होने वाला घाव, नासूर, हड्डी का दर्द और गंठियावात का इलाज किया जाता है।
अब गंजेपन का इलाज भी संभव है महादेव हॉस्पिटल में
प्रेस वार्ता में डा. सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रसिद्ध डॉ हापु़राम चौधरी द्वारा संचालित श्री महादेव अस्पताल में अब गंजापन का इलाज भी नई तकनीक से किया जा रहा है। उन्होंने आधुनिक उपचार पीआरपी एवं जीएफसी तकनीक के बारे में बताया। डा. चौधरी ने बताया कि पीआरपी एवं जीएफसी तकनीक से बालों का झड़ना कम हो जाता है, नए बाल अतिशीघ्र उगना शुरू होते हैं। बालों का घना होना, तेजी से झड़ रहे बालों का रुकना आदि से लोगों को तत्काल राहत मिल रही है।