सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने के प्रकरण में नागौर पुलिस ने हाथी चौक से आरोपी को किया गिरफ्तार* Lucky Prime News:
*सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही*
*एक आरोपी गिरफ्तार*
*आरोपी को कस्बा नागौर से किया गिरफ्तार*
> आरोपी द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक तथा इंस्टाग्राम) पर परिवादी व उनकी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अवांछित संदेश भेजे गए।
राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में हनुमानसिंह चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली नागौर मय टीम द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी निलेश बंग पुत्र शंकरलाल बंग जाति माहेश्वरी उम्र 22 साल निवासी हाथी चौक, नागौर को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 06.08.2022 को प्रार्थी शंकरलाल पुत्र हरसुखराम जाति जाट उम्र 60 वर्ष लक्ष्मीनगर ताऊसर रोड नागौर ने रिपोर्ट पेश की कि पिछले 15 दिनों से मेरी पत्नी शारदा के मौबाईल पर किसी बदमाश ने फर्जी फेसबुक पर आई.डी. बना रखी है, जिससे अवांछित मैसेज एवं कॉल आते रहते हैं। पिछले 3-4 दिनों से मेरे फोन पर कॉल आने शुरू हो गये । इंस्टाग्राम में भी एक ही नम्बर भिन्न-भिन्न नाम से सूचना दी जा रही है। वगैरा रिपोर्ट पर प्र. सं. 478 / 2022 दिनांक 06.08.2022 धारा 420,419 भादसं 66 डी, 67 आईटी एक्ट में दर्ज कर जांच प्रारम्भ कि गई।
कार्यवाही :- आरोपी को कस्बा नागौर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियक्त :--
1. निलेश बंग पुत्र शंकरलाल बंग जाति माहेश्वरी उम्र 22 साल निवासी हाथी चौक नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर जिला नागौर ।
बरामदगी:- आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।
टीम सदस्य:-
01. हनुमानसिंह चौधरी पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली नागौर । 02. लुकमान हैड कानि. नं. 1112 पुलिस थाना कोतवाली नागौर।
03. मूलाराम हैडकानि. नं. 881 साईबर सैल नागौर ।
04. श्यामप्रताप हैडकानि. नं. 1117 साईबर सैल नागौर ।
05. प्रेमराज कानि. नं. 1817 पुलिस थाना कोतवाली नागौर ।
06.माधराम कानि. नं. पुलिस थाना कोतवाली नागौर।
*