नागौर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही
24 घंटे के भीतर एक नामजद आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी को सरहद रियांश्यामदास से किया दस्तयाब
> आरोपी द्वारा परिवादी का ट्रेक्टर खरीदकर बिना रूपयों का भुगतान किये, ट्रेक्टर को आगे अन्य पार्टी को बेचकर धोखा किया गया।
थाना मेड़तारोड़ पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही ।11/1, 4:43 PM] Lucky Prime News: श्री राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री नरेन्द्रसिंह मीणा वृताधिकारी मेड़ताशहर के निकटतम सुपरविजन में श्री राजपालसिंह उ.नि. थानाधिकारी मेड़तारोड़ के नेतृत्व में श्री रामनिवास हैड कानि 1009 मय टीम द्वारा धोखाधडी के प्रकरण संख्या 169 दिनांक 31.10.2022 धारा 420,406 भादसं में त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी राजूराम को सरहद रियाश्यामदास से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
घटनाः— दिनांक 31.10.2022 को प्रार्थी प्रभूराम पुत्र सुखाराम जाति जाट निवासी जारोड़ा कला ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैंने एक ट्रेक्टर दिनांक 4.9.2022 को राजूराम पुत्र बगदाराम जाति मेघवाल निवासी रियाश्यामदास को 5 लाख तीस हजार में बेचान किया, रूपये देने का वादा दिनांक 20.9.2022 को था। मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर के रूपये नहीं देकर आगे बेच दिया। प्रार्थी के साथ धोख किया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 169 दिनांक 31.10.2022 धारा 420,406 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान श्री रामनिवास हैड कानि. नं. 1009 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
आसूचना व कार्यवाही :- टीम प्रभारी श्री रामनिवास हैड कानि. नं. 1009 मय टीम द्वारा मुखबीर व आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मुलजिम राजुराम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त : 1. राजुराम पुत्र बगदाराम उम्र 37 साल जाति मेघवाल निवासी रियाश्यामदास थाना गोटन जिला नागौर ।
बरामदगी : अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्य:
1. श्री राजपालसिंह उनि थानाधिकारी मेडतारोड ।
2. श्री रामनिवास हैड कानि. नं. 1009 थाना मेड़तारोड । 13. श्री नरसीराम कानि. नं. 786 थाना मेडतारोड ।
4. श्री हरेन्द्र कानि. नं. 707 थाना मेडतारोड ।
5. श्री बाबुलाल कानि. नं. 799 थाना मेडतारोड । 6. श्रीमति राजुदेवी महिला कानि 1524 थाना मेडता रोड ।
विशेष योगदान:- उक्त कार्यवाही में श्री रामनिवास हैड कानि. 1009 का विशेष योग रहा हैं ।
[