Type Here to Get Search Results !

युवक के अपहरण व एक स्कॉर्पियो चोरी के प्रकरण में नागौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

 Lucky Prime News:

 युवक के अपहरण व एक स्कॉर्पियो चोरी के प्रकरण में नागौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही 

 एक आरोपी गिरफ्तार


आरोपी को कस्बा नागौर से किया दस्तयाब

> आरोपी दिनांक 06.09.2022 को कस्बा मेडतासिटी से प्रार्थी की स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के बहाने टेस्ट ड्राइव के दौरान युवक का अपहरण कर स्कॉर्पियो चोरी कर भाग गये।

प्रकरण में पूर्व में अपहृत युवक को दस्याब व स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया जा चुका है।

> थाना मेडतासिटी तथा थाना कोतवाली नागौर पुलिस टीम की रही संयुक्त कार्यवाही ।
 

 राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन में व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व नरेन्द्रसिंह मीणा वृताधिकारी मेडता के निकटतम सुपरविजन में रोशनलाल सामरिया निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना मेडतासिटी मय टीम द्वारा प्रकरण सं 345/2022 दिनांक 06.09.2022 धारा 365,379 भादस में अभियुक्त आरोपी राकेश पुत्र भगवानाराम जाति सुथार उम्र 24 साल निवासी रोहीणी थाना श्रीबालाजी नागौर को गिरफ्तार किया गया।


घटना:- दिनांक 06.09.2022 को प्रार्थी जाकीर पुत्र खुर्शीद जाति मुसलमान (सिपाही ) उम्र 33 साल निवासी सिपाहियों का मोहल्ला मेडतासिटी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि मेरे कस्बा मेडतासिटी में रज्वी कार बाजार है, मैं अमजद व प्रेम सोनी तीनों पार्टनर हैं। दिनांक 03.09.2022 को करीब 3.20 पीएम पर तीन व्यक्ति मेरे ऑफीस में आये उस समय ऑफिस में मैं व टीपू सुल्तान थे । उक्त व्यक्तियो ने मुझे कहा कि मुझे गाडी खरीदनी है हम नागौर से आये है इससे पूर्व भी यह व्यक्ति मेरे ऑफिस मे आये थे। इनको मैंने कहा कि कौनसी गाड़ी खरीदनी है, तब उन्होंने कहा कि हमें स्कॉर्पियो खरीदनी है, मैंने कहा कि नगद रूपये दोगे या लोन कराओगे, तब उन्होंने कहा कि जितना लोन होगा उसके बाद शेष रूपये नगद दे देंगे। उन्होंने कहा कि पहले गाड़ी के ट्राई लेनी है। तब मैंने टीपू सुल्तान को साथ मे भेज दिया फिर काफी देर तक टीपू सुल्तान व गाडी वापिस नही आयी, मैंने टीपू सुल्तान को फोन किया तब टीपू सुल्तान को एक घण्टी गई और उसके बाद फोन स्वीच ऑफ हो गया, फिर टीपू सुल्तान का मेरे वाट्स एप्प पर फोन आया व मुझे बताया कि मुझे किडनेप कर नागौर बाईपास पर छोड़ दिया है व स्कॉर्पियो गाडी नं आरजे-11 यूबी 1051 को चोरी कर ली गई। मैं नागौर बाईपास पर खडा हूँ. टीपू सुल्तान के इतला पर मैं नागौर बाईपास गया व टीपू सुल्तान को लेकर आया। उक्त तीनों व्यक्तियों ने गाड़ी खरीदने के बहाने टीपू सुल्तान का अपहरण कर गाड़ी चुराकर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 345 / 22 धारा 365, 379 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान  श्रवणराम स.उ.नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया।


कार्यवाही पुलिस:-  रोशनलाल सामरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कि गई, दौराने तलाश सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर विशेलषण किया गया तो बदमाश गाडी सहित नागौर रोड़ की तरफ जाना मालुम हुआ। जिस पर जिले में नाकाबंदी करवायी गई तो बदमाश अपहृत व्यक्ति टीपू सुल्तान को नागौर छोड़ कर स्कॉर्पियो गाडी लेकर भाग गये। तत्पश्चात स्कॉर्पियो गाडी की तलाश की तो दिनांक 11.09.2022 को स्कॉर्पियो गाडी नं. आरज- 11 यूबी 1051 थाना हल्का क्षेत्र श्रीबालाजी ईलाका में लावारिस अवस्था मे मिली। जिसको जब्त किया जाकर आरोपीयान की तलास शुरू कि गई दौराने तलाश आज दिनांक 03.11.2022 को आरोपी राकेश पुत्र भगवानाराम जाति सुधार उम्र 24 साल निवासी रोहीणी थाना श्रीबालाजी नागौर को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की तो प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी राकेश को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः

1. राकेश पुत्र भगवानाराम जाति सुथार उम्र 24 साल निवासी रोहीणी थाना श्रीबालाजी नागौर ।


टीम सदस्य:

1. रोशनलाल सामरिया नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मेडतासिटी

2. हनुमानसिह चौधरी नि. पु. थानाधिकारी कोतवाली नागौर

3. श्रवणराम स.उ.नि. पुलिस थाना मेडतासिटी 4. इन्द्रसिंह हैड कानि नम्बर 47 पुलिस थाना कोतवाली नागौर

5. लहरीराम कानि नम्बर 185 पुलिस थाना कोतवाली नागौर

 6. गजेन्द्रसिह कानि नम्बर 89 पुलिस थाना मेडतासिटी

7. कमल किशोर कानि. नम्बर 1300 पुलिस थाना मेडतासिटी

 8.कालुराम कानि नम्बर 90 पुलिस थाना गोटन

विशेष योगदान:- उक्त कार्यवाही में श्री रोशन लाल सामरिया नि.पु मय टीम का विशेष योगदान रहा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad