> नागौर पुलिस द्वारा अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही । > एक नामजद आरोपी गिरफ्तार।
> आरोपी को रामगढ, जिला जैसलमेर से किया दस्तयाब।
> आरोपी दिनांक 03.11.2022 को रात्रि के समय नाबालिग बालिका को
बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया।
> थाना श्रीबालाजी पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही ।
राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन व राजेश मीना अति. पुलिस अधीक्षक नागौर तथा विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन में अब्दुल रहूफ उ.नि. थानाधिकारी श्रीबालाजी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण संख्या 142 / 2022 धारा 363 भादसं व 11/12 पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपी को रामगढ़, जिला जैसलमेर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
घटना :- दिनांक 05.11.2022 को प्रार्थीया ने एक लिखित रिपोर्ट इस पेश की कि दिनांक 03.11. 2022 को रात्रि के 10-11 बजे मैं व मेरी पुत्री घर में सोई हुई थी, तभी तिलोक पुत्र अखाराम जाति नायक निवासी मुन्दड़ आया और मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। उक्त तिलोक काफी समय से मेरी नाबालिग पुत्री को तंग परेशान कर रहा था, जिसको पहले कई बार समझाया व लोकलाज से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया जिससे उसके हौसले बढ़ते गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण सं0 142 / 2022 धारा 363 भादसं व 11/12 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
आसूचना व कार्यवाही :- अब्दुल रहूफ उ.नि. थानाधिकारी श्रीबालाजी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी तिलोकराम को रामगढ जिला जैसलमेर से दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. तिलोकराम पुत्र अखाराम जाति नायक उम्र 22 साल निवासी भगवानपुरा मुन्दड, पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।
टीम सदस्य :-
1. श्री अब्दुल रहूफ उप निरीक्षक थानाधिकारी श्रीबालाजी ।
2. श्री बेणीराम हैड कानि. 272 थाना श्रीबालाजी । 13. श्री गिरधारीलाल कानि. 2099 थाना श्रीबालाजी ।
4. श्री प्रकाश छरंग कानि. 1712 थाना श्रीबालाजी ।
5. श्रीमती मंजू म.कानि. 971 थाना श्रीबालाजी ।
विशेष योगदान :- उक्त कार्यवाही में श्री अब्दुल रहूफ उ.नि. थानाधिकारी श्रीबालाजी मय गठित सहयोग का विशेष योगदान रहा।